पलवल,(विनोद दीक्षित आवज केसरी) । एसडी कॉलेज में सरकार द्वारा चलाया गया कार्यक्रम फिट इंडिया फ्रीडम रन कार्यक्रम में बॉडी फिट माइंड फिट के तहत 15 अगस्त से दो अक्टूबर तक एक जागरूकता अभियान चलाया गया। यह अभियान एनसीसी विंग द्वारा चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत स्वयंसेवकों ने नियमित स्तर पर दौड़ में भाग लिया।
मेजर केशवदेव शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि उनके स्वयंसेवकों ने लगभग 170 किलोमीटर की दौड़ की। वहीं गर्ल्स विंग की इंचार्ज डॉ मनीषा अग्रवाल ने बताया कि इस अवधि के दौरान लड़कियां 160 किलोमीटर दौड़ी। सभी स्वयंसेवकों ने योग व व्यायाम करके भी अपने आपको फिट रखा। साथ ही अपने आसपास के लोगों को फिट रहने के लिए जागरूक किया।

प्राचार्य डॉ जीके सपरा ने मेजर केशवदेव शर्मा व लेफ्टिनेंट मनीषा अग्रवाल को कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई दी। इस अभियान का उद्देश्य फिटनेस के साथ-साथ मोटापा, आलस्य तनाव, चिंता से मुक्ति पाना था। जोकि योग, व्यायाम, दौड़ व टहलने से संभव है।
Fit india freedom run “be fit”