डी.सी. ने पुरानी कोर्ट परिसर स्थित सरकारी कार्यालयों को किया औचक निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान स्वच्छता और रखरखाव की खुली पोल
पलवल (आवाज केसरी ) पलवल जिला उपायुक्त जब पुराने कोर्ट परिसर में चल रहे कई सरकारी कार्यालयों के औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे तो उन्हें मुख्य गेट से लेकर बिजली विभाग अधीक्षण अभियंता कार्यालय तक कीचड़ में से होकर निकलना पड़ा और कीचड़ से अपने जूते और कपड़ों को बचाने के लिए छलाँगे लगाई पड़ी जो कैमरे में भी कैद हो गई ।जानकारी के अनुसार उपायुक्त नरेश नरवाल को पुराने कोर्ट परिसर में स्थित विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत कुछ कर्मचारियों के बारे सिकायतें मिल रही थी जिस पर उन्होंने औचक निरीक्षण की प्लानिंग करके जब निरीक्षण के लिए यहाँ पहुंचे तो उन्हे यहाँ रास्ते में गड्ढों में भरे पानी और कीचड़ से होकर निकलने के लिए मजबूर होना पड़ा । उन्होंने इस गंदगी और कीचड़ को नोटिस में लेकर प्रभावी कदम उठाने का निर्देश अपने निजी सचिव को दे दिया ।

उसके बाद विभिन्न कार्यालयों में जाकर मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों से उनके कार्य बारे विस्तृत रूप से जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी पलवल के उपमंडल अधिकारी आफताब अहमद, कनिष्ठ अभियंता संदीप कुमार व कपिल कुमार तथा जिला कल्याण अधिकारी जगदेव यादव गैर हाजिर मिले, जिन्हें गैर हाजिर रहने पर कारण बताओं नोटिस जारी किए गए हैं।

उपायुक्त ने सर्वप्रथम खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण करके वहां पर स्टाफ के बारे में जानकारी ली तथा उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारें में पूछा। उन्होंने पलवल के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी को निर्देश दिए कि वे पुरानी कोर्ट परिसर में स्थापित कार्यालयों का मैप तैयार करवाएं तथा साफ-सफाई, बरसाती पानी की निकासी का भी उचित प्रबंध करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने परिसर में स्थित सभी कार्यालयों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधीनस्थ सफाई कर्मचारियों द्वारा परिसर को स्वच्छ रखें। इसमें किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए। कार्यालयों में अपने कार्य हेतु आने वाले लोगों की बैठने की उचित व्यवस्था की जाए ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
उन्होंने अंत्योदय भवन पलवल के कार्यालय में निरीक्षण के दौरान संबंधित कर्मचारी से जुलाई माह के दौरान आने वाले आवेदनों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि लोगों द्वारा किए गए आवेदनों पर तुरंत प्रभाव से कार्य किया जाए ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पडे।
उपायुक्त ने पुरानी कोर्ट परिसर के प्रथम तल पर स्थित मीडिया सेंटर का भी निरीक्षण किया। जहां पर पत्रकारों ममीडिया सेंटर में पत्रकारों को होने वाली परेशानियों से अवगत कराया गया साथ ही पूर्व में उपयुक्त रहे यशपाल यादव के कार्यकाल में मीडिया सेंटर के लिए पास की गई धनराशि को खर्च करने का आग्रह किया गया । इसके पश्चात उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग पलवल-1 के कार्यालय, बाल संरक्षण कार्यालय, पलवल-1, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, अधीक्षक अभियंता (सर्कल पलवल) दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम व जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय, जिला सैनिक एवं अद्र्धसैनिक कल्याण विभाग, जिला कल्याण विभाग के कार्यालय का भी निरीक्षण किया।
सरकारी जगहों का ये हाल है तो आम जनता का क्या होगा