पलवल, 26 दिसंबर। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी मैरी ने बताया कि खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग हरियाणा द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला स्तर पर युवा उत्सव का आयोजन करवाया जा रहा है। इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते विभाग द्वारा सभी प्रतिभागियों से उनकी विधा अनुसार वीडियो बनाकर विभागीय पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी मैरी ने बताया कि इच्छुक युवा व युवती जिसकी आयु 15 से 29 वर्ष की हो वह इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। सभी प्रतिभागी अपनी विधा अनुसार वीडियो तैयार करके विभाग के पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.डीएसओपीएएलडब्ल्यूएएल.एनआईसी/आरईजीआईएसटीईआर/ पर 29 दिसंबर 2020 सांय 5 बजे तक अपलोड कर सकते हैं तथा 30 से 31 दिसंबर 2020 तक निर्णायक मंडल इस पोर्टल पर प्राप्त सभी विधाओं का प्रदर्शन देखकर निर्णय फाइनल करेंगे। निर्धारित तिथि के बाद अपलोड किए गए किसी भी वीडियो पर विचार नहीं किया जाएगा। जिला स्तर पर प्रथम आने वाले प्रतिभागी को राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भेजा जाएगा और राज्य स्तरीय युवा उत्सव में विजेता टीमों, युवाओं व युवतियों को राष्ट्रीय युवा उत्सव में प्रतिभागिता हेतु भेजा जाएगा। जिला स्तरीय युवा उत्सव में प्रतिभागिता के लिए विभिन्न विधाओं में वीडियो अपलोड किए जा सकते हैं, जिनमें म्यूजिक विधा के अंतर्गत क्लासिकल म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट (समय सीमा 5 मिनट), क्लासिकल म्यूजिक वोकल (समय सीमा 5 मिनट),फॉग सॉन्ग ग्रुप (समय सीमा 8 मिनट) परफॉर्मेंस, इंडियन म्यूजिक बैंड्स ग्रुप (समय सीमा 8 मिनट), इंडियन म्यूजिक वोकल शामिल हैं।

इसी प्रकार नृत्य विधा के अंतर्गत क्लासिकल नृत्य में भरतनाट्यम (समय सीमा 10 मिनट), कथ्कल (समय सीमा 10 मिनट), कथकली (समय सीमा 5 मिनट), ग्रुप फॉक डांस (समय सीमा 8 मिनट), कंटेंपरेरी ग्रुप डांस (समकालीन नृत्य समय सीमा 8 मिनट), कंटेंपरेरी सोलो डांस (समकालीन नृत्य समय सीमा 10 मिनट) और रीजनल अटायर शो (क्षेत्रीय पोशाक शो) के अंतर्गत डिजाइन परंपरागत (थीम बेस्ट), डिजाइन आधुनिक थीम बेस्ट (समय सीमा 2 घंटे) व थियेटर प्ले ग्रुप, मोनीलोग्स, स्ट्रीट प्ले – सामाजिक संदेश, मनोरंजन और दृश्य कला पेंटिंग वाटर आयल, स्कैच पेंसिल, मूर्ति बनाना – ग्रुप फोटोग्राफी – वातावरण, लोग, संस्कृति तथा अभिव्यक्ति कला – रचनात्मक लेखन, शायरी लेखन एवं प्रदर्शन, हास्य अभिनय विधाओं में वीडियो अपलोड किए जा सकते हैं।
