पलवल,(आवाज केसरी )। चांदहट थाना अंतर्गत 28 वर्षीय युवक ने रुपयों के लेनदेन के चलते तनाव में आकर जहरीला पदार्थ खा कर अपनी जीवनलीला को समाप्त कर लिया। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर नामजद आरोपी के खिलाफ आत्महत्या के लिए विवश करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच अधिकारी महेंद्र के अनुसार गांव घोड़ी निवासी सुनील कुमार ने शिकायत दी दर्ज है कि वह तीन भाई है और सबसे बड़ा भाई मनोज रोड़ी क्रेशर की दुकान करता है। मनोज के साथ ही सबसे छोटा भाई अनिल कुमार भी दुकान पर काम देखता था। अनिल के साथ ही गांव निवासी चंद्रपाल भी काम करता था। एक महिने पूर्व रुपयों के लेनदेन के चलते चंद्रपाल से मन-मुटाव हो गया। चंद्रपाल पर दुकान से अलग लगभग आठ लाख रुपये का लेन-देन था। इसके बावजूद भी चंद्रपाल ने किठवाड़ी स्थित हनुमान मंदिर के पास पीडि़त के भाई अनिल से ट्रैक्टर-ट्राली को छीन लिया था। लेकिन पंच-पंचायत के फैसले के बाद चंद्रपाल ने ट्रैक्टर-ट्राली को वापिस कर दिया। पीड़ित व उसका भाई अनिल जब चंद्रपाल के पास अपने रुपये लेने गए तो उसने कहासुनी की व जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद पीडि़त का भाई अनिल डिप्रेशन आ गया। गत तीन नवम्बर को शाम चार बजे उसके बड़े भाई की पत्नी ने सूचना दी कि अनिल ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया है। वह अपने भाई को उपचार के लिए लेकर पलवल के निजी अस्पताल पहुंचा जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालात देखते हुए अनिल को रेफर कर दिया। जिसके बाद वह अपने भाई को क्यूआरजी अस्पताल फरीदाबाद लेकर पहुंचा जहां चिकित्सकों ने अनिल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मानसिक तनाव के चलते युवक ने की आत्महत्या
[the_ad id='25870']