पलवल,(आवाज केसरी) । एवीटी स्टाफ ने एक युवक को चोरीशुदा बाइक सहित गिरफ्तार किया है। हथीन थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एवीटी स्टाफ इंचार्ज सुरेश भड़ाना ने बताया कि उनकी टीम एसआई ईश्वर व हवलदार साहुद के नेतृत्व में जंयति मोड़ पर रूटीन चैकिंग कर रही थी। उसी दौरान एक युवक बगैर नंबर प्लेट की बाइक पर आया जिसे रूकवाकर कागजात दिखाने को कहा। लेकिन उक्त युवक किसी प्रकार के कोई कागजात नहीं दिखा पाया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम परवाज निवासी गांव धीरंकी बताया। उक्त बाइक को आरोपी ने गुरुग्राम से चोरी किया था। पुलिस ने आरोपी को बुधवार को अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
[the_ad id='25870']