Home क्राइम अवैध देशी कट्टे के साथ युवक हुआ गिरफ्तार

अवैध देशी कट्टे के साथ युवक हुआ गिरफ्तार

अवैध देशी कट्टे सहित युवक को किया काबू

पलवल,(आवाज केसरी) । अपराध जांच शाखा पलवल ने दिल्ली बाई पास पलवल से अभिषेक पुत्र रामसहाय निवासी निवासी हुडडा सैक्टर-2 पलवल को अवैध असलहा सहित गिरफतार किया है। आरोपी से एक देशी कट्टा व एक राउन्ड बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना शहर पलवल मे मामला दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी है।
निरीक्षक अशोक कुमार प्रभारी अपराध जांच शाखा पलवल ने बताया कि बुधवार को उनकी टीम के ए.एस.आई सुरेश, व सिपाही सुधीर गस्त पर दिल्ली बाईपास हुडडा सैक्टर-2 मोड, पलवल पर मौजूद थे कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि अभिषेक पुत्र रामसहाय निवासी निवासी हुडडा सैक्टर-2 पलवल अवैध अस्ला सहित दिल्ली बाईपास, पलवल पर मौजूद है। जिस सूचना पर तुरन्त रैड करके आरोपी को काबू किया गया। आरोपी के कब्जा से एक देशी कटटा व एक जिन्दा राउन्ड बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना शहर पलवल मे शस्त्र अधीनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफतार कर लिया।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here