राष्ट्रीय बजरंगदल के द्वारा गांव बघोला में हिन्दू सभा का आयोजन किया गया।जिसमे गाँव के युवाओं ने भारी संख्या में भाग लिया और मुनीष भारद्वाज का पगडी बांध कर स्वागत किया।
सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय बजरंगदल के प्रांत अध्यक्ष मुनीष भारद्वाज एडवोकेट ने कहा कि,,,, हिन्दू सहोदरा सर्वे ,न हिन्दू पतितों भवेत,,

सभी हिन्दू भारत माता के पुत्र हैं भाई है कोई भी छोटा बड़ा नही है ।
जाति- पाती का भेदभाव छोड़कर हमे संगठित होकर देश विरोधी ताकतों के विरुद्ध खड़ा होना पड़ेगा । जात – पात का जहर घोलकर हिंदुओ को कमजोर करने का वर्षों से षड्यंत्र हो रहा है। जेहादी देश को तोड़ने के लिए काम कर रहे हैं । उनका हम सभी को मिलकर मुकाबला करना होगा वरना देश फिर से विभाजन के कगार पर होगा। हिंदुओं का अपने ही देश मे प्रताड़ित होना ओर पलायन करना ऐसी घटना चिंतनीय है दुनिया के किसी मे देश मे बहुसंख्यक शरणार्थी नही होते केवल भारत मे ऐसा होता है। यहाँ मिल्ट्री पर भी हमले होते हैं। पुलिस पर हमले होते हैं बड़ी चिंता की बात है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ लोकेश वशिष्ठ ने की कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीयबजरंगदल के जिलाध्यक्ष संजय शर्मा ने की कार्यक्रम का आयोजन ब्रजेश वशिष्ठ ने किया।
मुरालीलाल, राजेश,मुकेश,ललित कुमार, पंडित बृजेश वशिष्ठ, शेर सिंह,राकेश,सुरेश चंद्र,रूपचंद गजेंद्र,आर डी वशिष्ठ,पंकज, सुंदर,मास्टर दिनेश शर्मा, गौतम बघेल,विष्णु बघेल, मनु शर्मा,हेमंत प्रमुख रुप से थे।