पलवल, (आवाज केसरी)। रेडक्रॉस सोसायटी ने योगेश कौशिक को आजीवन सदस्य बनाया है। इस अवसर पर पलवल शाखा के सचिव वाजिद अली ने उनको नियुक्ति पत्र प्रदान किया। योगेश कौशिक ने कॉलेज मे पढ़ते हुए यूथ रेडक्रॉस मे काम किया और पिछले कई सालो से समाजसेवा करने में अग्रणी भूमिका निभाते आ रहे हैं। लगभग 10 रक्तदान शिविर का आयोजन किया है और सात बार रक्तदान कर चुके हैं। पूर्व मे एबीवीपी से जुड़कर एमवीएन यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष, जिला संयोजक पलवल, विभाग प्रमुख फरीदाबाद, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरियाणा बने, छात्र नेता रूप में छात्रो के लिए कार्य किया। समयानुसार शिक्षण संस्थानों में छात्रों की आवाज बनकर मूलभूत सुविधाओं व मांगों को पूरा कराया। आज भी समाज में विभिन्न सामाजिक कार्य कर रहे हैं। इस अवसर लेखाकार अजंली, प्रशिक्षण अधिकारी नीतू और मणी कौशिक मौजूद रहे।
[the_ad id='25870']