पलवल (आवाज केसरी )। गांव सुजवाड़ी के कई पेंशनधारियों ने मंगलवार को सर्व कल्याण सेवा समिति पलवल की अध्यक्ष व भाजपा की जिला सचिव यशमा सिंह से भेंटकर शिकायत की कि 55 लोगों की विकलांग, विधवा व बुढापा पेंशन पिछले 5 माह से रुकी हुई है। उन्हें तभी से पेंशन न मिलने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व सरपंच कौशल्या देवी तलवार के निवास पर पेंशनधारी इकट्ठा हुए और अपनी शिकायतें रखी। इनमे जतन सिंह रत्न, किशोरी, गंगाराम, भरतु, रतनलाल, शीला, रामेश्वरी, रामवती, फूलन, मोहर सिंह, बहरी, लक्ष्मी, हल्लू, हंसराज, गिर्राज नम्बरदार आदि उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण दो बार डीसी को शिकायत कर चुके है। इस अवसर पर पूर्व सरपंच कौशल्या देवी ने विश्वास दिलाया कि विधायक दीपक मंगला और प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर समस्या का निदान कराया जाएगा। वहीं कई लोग भाजपा की जिला सचिव यशमा सिंह से भी मिले तथा उन्हें समस्या से अवगत कराया। यशमा सिंह ने मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित कार्यालय में अधिकारियों को रुकी हुई पेंशन वाले लोगो की सूची सौंपी तथा आग्रह किया कि जल्द से जल्द दिक्कत को दूर कर पेंशन शुरू की जाए तथा रुकी हुई पेंशन सम्बंधित के खातों में डाली जाए। यशमा सिंह ने बताया कि तकनीकी खामियों के चलते पेंशन रुकी पड़ी है। अब उन्हें दूर कराया जा रहा है।
यशमा सिंह ने किस-किस की रुकी पेंशन दिलाने का प्रयास किया
[the_ad id='25870']