पलवल, 18 नवम्बर (आवाज केसरी)। नागरिक अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ. ब्रह्मदीप कि अध्यक्षता में वल्र्ड प्रीमैच्योरिटी डे मनाया गया। उनके साथ मुख्य रूप से उप सिविल सर्जन डॉ. रेखा सिंह,एसएमओ जीएच डॉ. अजय माम, डॉ. बातिश,उप सिविल सर्जन, डॉ. मनोज शर्मा भी उपस्थित रहे।
उन्होंने बताया कि वल्र्ड प्रीमैच्योरिटी डे की पहल का उद्देश्य दुनिया भर में जागरूकता फैलाना है और हर इंसान तक जुड़ाव को बढाना है ताकि उनकी क्षमता तक पहुंचने के लिए अपरिपक्व जन, परिपक्व उत्तरजीविता और स्थितिय विकास हो सके। वैश्विक आंदोलन में शामिल हो आप कई तरह से भाग ले सकते हैं।
उन्होंने कहा की हमारी पूरी कोशिश रहती है कि हम बच्चे की मृत्यु ना होने दे। उन्होंने सभी डाक्टर व स्टाफ को निर्देश दिए की असामयिक मृत्यु को अवॉयड करे। जितना हो सके पूरी ईमानदारी लागन के साथ अपना कार्य करे।
उन्होंने बताया कि कोविड-19 के कारण स्वास्थ्य सेवा में विनाशकारी प्रभाव पड़ सकते है और प्रगति को पीछे धकेल सकते है इसलिए हमे खुद भी जागरूक रहना होगा और अपने आस-पास के लोगों को भी जागरूक करना होगा। वर्ल्ड प्रीमैच्योरिटी डे प्रतिवर्ष 17 नवंबर को मनाया जाता है, जो कि जन्मपूर्व के लिए किया जाता है। गर्भ के 37 वें सप्ताह से पहले पैदा होने वाले शिशुओं को समय से पहले बच्चे या दुश्मन कहा जाता है। जिनका जन्म गर्भावस्था के 37 वें सप्ताह की शुरुआत से पहले होता है। इस स्थिति में, समय से पहले के बच्चे, खासकर जो बहुत पहले पैदा होते हैं, अक्सर जटिल चिकित्सा समस्याएं होती हैं। अपरिपक्वता की जटिलताएं भिन्न हो सकती हैं लेकिन पहले बच्चा पैदा होता है, जटिलताओं का खतरा अधिक होता है। इसलिए प्रचलित जन्म की चुनौतियों के लिए जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रीटरम का अर्थ है कि हर साल 37 सप्ताह के गर्भकाल को पूरा करने से पहले जन्मे बच्चों को विश्व प्रेमासिटी दिवस 17 नवंबर को मनाया जाता है ।
उन्होंने बताया कि डब्ल्यूएचओ के अनुसार हर साल लगभग 15 मिलियन बच्चे अपरिपक्व पैदा होते हैं। प्रीटरम शिशुओं को जीवित रहने और स्वस्थ जीवन जीने के लिए अतिरिक्त देखभाल की आवश्यकता होती है। इस प्रकार, उन्हें अतिरिक्त देखभाल देने के लिए शिशु एक विशेष इकाई में रह सकता है जिसे नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट (एनआईसीयू) या स्पेशल केयर यूनिट कहा जाता है। उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर जागरूकता फैलानी है की सभी गर्भवती महिलाए सरकारी अस्पताल में आकर समय समय पर अपनी जाँच करवाए व हरियाणा सरकार द्वारा जो भी सुविधाए मुहिया कराई जा रही है उन्हें लेने के लिए अस्पताल में आये।
नागरिक अस्पताल में मनाया गया वर्ल्ड प्रीमैच्योरिटी डे
[the_ad id='25870']