सेवा प्रकोष्ठ ने परिवार उत्थान योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए उठाये कदम
पलवल, 20 नवंबर (गुरूदत्त गर्ग)। भारतीय जनता पार्टी पलवल के कार्यालय पर रविवार को सेवा प्रकोष्ठ की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सेवा प्रकोष्ठ की जिला संयोजक आशा भारद्वाज ने की। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल के द्वारा जन नितियों को जन – जन तक पहुंचाने तक रोड मैप तैयार किया गया। बैठक में सभी सदस्यों ने अपने अपने विचार रखें।
[the_ad id='25870']
आशा भारद्वाज ने कहा कि अंतोदय परिवार योजना जैसी प्रमुख योजनाओं का लाभ हर परिवार तक पहुंच सके। इस बैठक में नीरज भारद्वाज, मुकेश भारद्वाज, कमल किशोर, पंकज जोगी, मधु शर्मा आदि मौजूद रहे।