पलवल, 11 अगस्त (आवाज केसरी) । स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने मिंडकोला पंचायत में हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत इस साल दो दिवसीय तीज महोत्सव ग्राम पंचायत मंडकोला में आयोजित किया गया। जिसमें महिलाओं ने पूरे हर्षोल्लास से तीज महोत्सव मनाया। जिसमें हथीन खंड के कई गाँव की महिलाओं ने भाग लिया और समूहों की महिलाओं द्वारा बनाए जा रहे उत्पादों की पारदर्शनी भी लगाई। जिसका शुभारंभ गांव में सरपंच आशा रानी एवं समूह से जुड़ी महिलाओं से बने फ़ेडरेशन की अध्यक्ष सोनम देवी द्वारा किया गया। मेले में महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जिसने तीज लोक गीतों पर अपनी पारम्परिक वेशभूषा में जमकर थिरकी। ये कार्यक्रम उपायुक्त कृषण कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अमित कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक नजमुस साकिब के दिशा निर्देशों से खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक मौहम्मद साजिद पंचायत ऑफिसर और ग्राम सचिव धर्मेन्द्र एवं पंचायत की देखरेख में सम्पन्न हुआ।
इस तीज महोत्सव में समूहों द्वारा तैयार किए जा रहे सामान की स्टॉल भी लगाई गई। जिसे एक प्रदर्शनी के साथ-साथ बाकि महिलाओं को प्रोत्साहन देने का भी काम किया। इस महोत्सव में आसपास के गांवों से समूहों से जुड़ी महिलाओं ने भी भाग लिया और गांव की महिलाओं ने उनका भरपूर साथ दिया। गांव की महिलाओं ने बड़े हर्षोल्लास से अनेक तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इस मौके पर स्यारौली ग्राम संगठन से बबीता रानी, नांगल जाट के ग्राम संगठन से पिंकी रानी और मिंडकोला ग्राम संगठन से मीना कुमारी, संतोष गर्ग, सरोज गर्ग, रेखा गर्ग, पूनम, मोनिका गर्ग सहित सैंकडों महिला उपस्थित हुई।