Home क्राइम प्रताडनाओं से दुखी होकर महिला ने खाया जहर

प्रताडनाओं से दुखी होकर महिला ने खाया जहर

पडौसी युवक और उसका परिवार पिछले तीन वर्षों से करता आ रहा था तंग

पलवल, (आवाज केसरी) पलवल के गाँव बढ़ा की 28 वर्षीय महिला द्वारा अपने पडौसियों के द्वारा आये दिन की जा रही मारपीट, तानों और लोकलाज भंग होने के डर से जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश करने का मामला सामने आया है | पीडिता को गम्भीर हालत में ईलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला मेवात स्थित मेडिकल कालेज नल्हड के लिए रैफर कर दिया |

[the_ad id='25870']

कथित रूप से पडौसियों से तंग आकर जहर खाने वाली रेनू अपने पति के साथ

अपने पति सतीश के साथ जिला अस्पताल में दिखाई दे रही पीडिता बढ़ा गाँव की रहने वाली रेनू है जिसने पडौसियों के द्वारा की जाने वाली आये की मारपीट , छींटाकसी और तानों से दुखी होकर घर में रखा कोई जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की | पीडिता ने प्राथमिक उपचार के बाद थोड़ा राहत महसूस करने के बाद बताया की पिछले करीब तीन वर्षों से पडौसी इन्द्राज पुत्र मामचंद और उसका परिवार उसे मारने पर उतारू रहते हैं | कई बार वह उसकी और उसके पति सतीश की पिटाई भी कर चुके हैं | उसने आरोप लगाया की जब भी वह घर से बाहर निकलते है तो वे लोग उन्हें ताने मारते हैं और गंदी भाषा में छींटाकसी करते हैं | उसके चाल-चलन पर दोषारोपण करते हैं | कई बार गाँव की पंचायत और पुलिस थाने में भी शिकायतें की गई लेकिन हर बार सामाजिक दबाव में उन्हें ही राजीनामा करना पडा | इसी वर्ष की शुरुआत में उसे आरोपी इन्द्राज ने पीठ में डंडा मारा था तब वह गर्भवती थी | जिसकी सिकायत सदर थाने में की गई लेकिन गाँव के पंचों के दबाव में फिर राजीनामा कर लेना पडा| अब फिर उसी युवक ने उसे पीटा और कहा में तुझे जान से खत्म कर दूँगा , जिससे डरकर उसने खुद ही घर में रखा कोई जहरीला पदार्थ खाकर रोज -रोज की जिल्लत से छूटने के लिए अपनी जान देने की कोशिश की | घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई लेकिन पुलिस ने भी घंटों तक कोई तवज्जो नहीं दी | पुलिस का इन्तजार करते -करते पीडिता को ईलाज के लिए मेवात जिले के मेडिकल कालेज नल्ह्ड ले गया |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here