Home ताज़ा खबरें भाजपा विधायक मंगला की किस सलाह से स्कूल पर आएगा संकट

भाजपा विधायक मंगला की किस सलाह से स्कूल पर आएगा संकट

भाजपा विधायक ने किया मॉडल संस्कृति प्राईमरी स्कूल का उदघाटन

पलवल,(आवाज केसरी) पलवल विधानसभा से भाजपा विधायक दीपक मंगला ने हुडा सेक्टर 2 स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में राजकीय मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल का उदघाटन किया | इस अवसर पर पलवल के भाजपा विधायक से खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय को अपग्रेड करके वरिष्ठ माध्यमिक करवाने की मांग विद्यालय के वजूद के लिए ही भारी पड गई | विधायक मंगला ने अपग्रेड करने की मांग पूरी करने की बजाय अपनी और से इस विद्यालय को केवल लडकियों के लिए बनाये जाने से सुझाव अपनी ओर से दे डाला|

पलवल के विधायक दीपक मंगला को पलवल के हुडा सेक्टर दो स्थित राजकीय माध्यमिक स्कूल नम्बर 5 के प्रांगण में राजकीय मॉडल संस्कृति प्राईमरी स्कूल के उद्घाटन के लिए बुलाया गया था | उदघाटन के बाद आयोजित औपचारिक कार्यक्रम में विधायक का स्वागत सत्कार करने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी सुखबीर सिंह ने विधायक को बताया की यहाँ पर पढने आने वाले शिक्षार्थियों की संख्या अच्छी खाशी है| स्कूल का ग्राउंड तथा बिल्डिंग भी पर्याप्त है | इसलिए इस स्कूल को अपग्रेड करके वरिष्ठ माध्यमिक कर दिया जाए जिसका फायदा बच्चों को तो होगा ही विधायक का गृह क्षेत्र होने के कारण उन्हें भी लाभ मिलेगा |

[the_ad id='25870']

 इस पर विधायक ने स्कूल को जो अभी तक दसवी कक्षा तक चल रहा है इसे अपग्रेड करने की मांग को पूरा करवाने की बजाय इस स्कूल के लडकों को निकालकर केवल लडकियों के लिए ही किये जाने का सुझाव अपनी और से दे दिया |जिससे स्कूल के वजूद पर संकट खड़ा हो सकता है|

 अब यह तो समय बतायेगा की जो स्कूल अभी है उसी का वजूद बना रहेगा अथवा आने वाले समय इस स्कूल को अपग्रेड करके केवल लडकियों के लिए करा दिया जाएगा | बहरहाल यहाँ पर मुख्यमंत्री मनोहरलाल के सपनों को साकार करने के लिए मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल का उदघाटन कर दिया गया है जिसके लिए अगले वर्ष 2021 अप्रैल से दाखिलों की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी |

 गौरतलब है की प्रदेश की नई शिक्षा निति के अनुसार प्रदेश में अधिक से अधिक मॉडल संस्कृति स्कूल बनाये जायेंगे जहां पर अंग्रेजी माध्यम से बच्चों की पढ़ाई कराई जाएगी | इन स्कूलों में पांचवी तक एक दाखिला फीस पांच सौ रुपया और छठी से बारहवी तक एक हजार रूपये होगी तथा मासिक शुल्क के रूप में पहली से तीसरी कक्षा तक 200 रूपये महीने , चौथी और पांचवी वालो से 250 तथा उससे उपर की कक्षाओं से भी क्रमशः तीन सौ- चार सौ और पांच सौ रूपये लिए जायेंगे | साथ ही साथ इन स्कूलों में पढने वाले बच्चों के लिए सभी प्रकार की सुविधा प्रदान की जाएगी जो किसी भी अच्छे निजी स्कूल में होती हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here