पलवल (हथीन) । पंजाब नेशनल बैंक हथीन के डिप्टी मैनेजर मनबीर सिंह की सेवानिवृत्ति पर मंगलवार को विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर बैंकिंग और सामाजिक महानुभावों ने भाग लिया। विदाई समारोह के दौरान मनबीर सिंह को पगड़ी पहनाकर व गले में फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। सेवानिवृत्ति कार्यक्रम में मनबीर सिंह ने कहा की उन्होंने अपने जीवन को कई दशकों तक बैंक के लिए समर्पित किया। अब वे सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देते हुए आगे अपनी भूमिका निभाएंगे। बैंक से संबंधित योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराते रहेंगे और जनता की सेवा करेंगे। बता दें कि बैंक की नौकरी से पहले उन्होंने भारतीय सेना में देश की सेवा की। इस मौके पर नवीन कुमार वोहरा सर्कल प्रेसिडेंट, प्रमोद कुमार मंगला वाईस प्रेसीडेंट, हथीन ब्रांच मैनेजर मानसिंह मीना, महेंद्र सिंह डिप्टी मैनेजर पलवल, महीपाल सिंह ऑडिटर, रमेश, एमपी सिंह सीनियर मैनेजर रिटायर्ड, रामवीर मैनेजर मितरौल, सतवीर सिंह, नफे सिंह, संजय, अशोक कुमार, देवराज, अशोक रावत, सतवीर महाशय, चुन्नू प्रधान, धर्मपाल जांगिड़, रणवीर सिंह, हरिपाल सिंह, धर्मा राजपूत, ओमबीर, रामवीर, विनीत, पार्षद रबिन, बलजीत, गजराज सिंह, कुलदीप सिंह मौजूद रहे।
[the_ad id='25870']