Home क्राइम पत्नी ने पति की चाकू से गला रेतकर की हत्या

पत्नी ने पति की चाकू से गला रेतकर की हत्या

आवाज केसरी

पलवल,(आवाज केसरी) । चांदहट थाना क्षेत्र के अंतर्गत महिला ने प्रेमी व बहन के साथ मिलकर चाकू से गला रेतकर अपने ही पति की हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर दो नामजद व एक-दो अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस जांच अधिकारी सुरेंद्र ने शनिवार को  बताया कि गांव बड़ौली निवासी राहुल ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी व भाई करण सिंह की शादी गांव बंदर कि नगरिया, थाना जट्टारी जिला अलीगढ़ (यूपी) निवासी रशमी व पूनम के साथ हुई थी।

[the_ad id='25870']

पीडि़त के भाई करण सिंह की पत्नी पूनम के गांव निवासी मनीष के साथ अवैध संबंध थे जिसको लेकर पीडि़त के भाई व भाभी के बीच गृह कलेश रहता था। कुछ दिन पहले पीडि़त बीमार होने के कारण अपनी बहन के पास गांव सराय (नूंह) गया था तथा मां बर्फी भी कुछ दिन बाद पीडि़त के पास गांव सराय आ गई। घर पर पीडि़त की पत्नी रशमी व भाभी पूनम व भाई करण सिंह थे। गत 26 सिंतबर को पीडि़त जब घर आया तो भाई करण सिंह मृत मिला जिसके दाह संस्कार की तैयारी की जा रही थी।

पीडि़त ने जब कपड़ा हटाकर अपने भाई का चेहरा देखा तो गला कटा हुआ था। लेकिन ग्रामीणों ने आत्महत्या करने की बात कहकर दाह संस्कार करा दिया। लेकिन पीडि़त ने शिकायत में कहा है कि उसके भाई की हत्या की गई है। पीडि़त ने शिकायत में कहा है कि भाई करण सिंह की हत्या उसकी पत्नी पूनम ने प्रेमी मनीष व अपनी बहन (पीडि़त की पत्नी) रशमी के साथ मिलकर की है और इस हत्या में एक-दो अन्य लोगों का भी हाथ है। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here