सोनीपत, 25 मई (आवाज केसरी)। हरियाणा के सोनीपत जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते इंडियन नेशनल लोकदल के कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। जहां कोरोना को हराने के लिए सरकार लॉकडाउन का सहारा ले रही है, और साथ ही समयानुसार गाइडलाइन जारी कर लोगों को कोरोना से बचाव की मुहिम चलाई जा रही है, तो वहीं सोनीपत में चार मुख्य चौराहों पर स्थापित स्वतंत्रता सेनानी और महापुरुषों की प्रतिमाओं को जागरूकता हेतु मास्क पहनाया गया।
कोरोनाकाल के चलते सोनीपत के अग्रसेन चौक, सुभाष चौक और छोटू राम चौक पर इंडियन नेशनल लोक दल के कार्यकर्ताओं द्वारा महाराजा अग्रसेन, छोटू राम और सुभाष चौक की प्रतिमाओं पर मास्क पहनाए गए है।

आपको जानकारी दें दे कि इस मौके पर इंडियन नेशनल लोकदल के कार्यकर्ता महावीर शर्मा ने कहा कि देश भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है उन्होंने कहा कि हमने देश के स्वतंत्रता सेनानियों और महापुरुषों की प्रतिमाओं पर मास्क लगाकर यह संदेश दिया है कि आप जब भी घर से निकलो तो मास्क लगाकर निकलो और कोरोना महामारी को हराओ।