Home क्राइम पत्नी पर ही पति के अपहरण और हत्या का शक क्यों ?

पत्नी पर ही पति के अपहरण और हत्या का शक क्यों ?

पलवल 31 जुलाई (आवाज केसरी )| पलवल के गांव दीघौट से 38 वर्षीय एक व्यक्ति का अपहरण कर लिया गया 6 दिन बीत जाने के वादजूद भी पलवल पुलिस के हाथ खाली हैं जबकी पीडि़त परिवार ने बाइनेम पुलिस को शिकायत दी है। अपह्रत के परिजनों ने पत्नी पर साले और ससुर के साथ मिलकर अपहरण करने के आरोप की शिकायत दी। फिलहाल केस होड़ल सीआईए कौ सौंप दिया गया। पुलिस के इस ढिलमुल रवैये से ग्रामीणों में रोष है। परिजनों को आशंका है की उसकी पत्नी ने ही उसे मरवा ना दिया हो |ग्रामीणों ने बताया की सोनम उसकी दूसरी पत्नी थी जो कुछ दिन तो उसके साथ बहुत अच्छी तरह से जिंदगी गुजरती रही लेकिन बाद में दोनों के बीच किसी बात को लेकर अविस्वास बढ़ता जा रहा था | बस इसी को कारण मानकर परिजनों ने पत्नी सोनम तथा उसके भाई व पिता के खिलाफ भी अपहरण की साजिश का आरोप लगा मुकदमा दर्ज करा दिया गया |

लापता युवक सुंदर के परिजन एवं ग्रामीण

दीघौट गांव में 26 जुलाई रविवार को 38 वर्षीय सुंदर अपने घर में शो रहा था करीब 11 बजे उसे किसी ने नाम लेकर घर से बाहर बुलाया और उसके साथ झगड़ा करने लगे तभी सुंदर ने अपने बेटे कृष्ण को आवाज लगाई जब तक बेटा लाठी लेकर घर से बाहर आया किडनैपर उसके पिता को ईको गाड़ी मेें लेकर फरार हो गए| मामले की सूचना पलवल पुलिस को दी गई ।

[the_ad id='25870']

पीडि़त परिवार वालों ने अपहरण का आरोप सुंदर की पत्नी सोनम, साला सतपाल, पप्पू और ससुर पर अपहरण का आरोप लगाते हुए दीघौट चौकी पुलिस को लिखित शिकायत दी  लेकिन छह दिन बीत जाने के बावजूद भी पुलिस के हाथ खाली हैं| पुलिस आरोपियों का अभी तक कोई पता भी नहीं लगा सकी। वहीं पडि़त परिवार सुंदर को लेकर चिंतित है। उन्हे तो यह भी नहीं पता कि सुंदर अपहरण के बाद जीवित है भी की नहीं। इसको लेकर पिडि़त परिवार के लोग पलवल एसपी दीपक गहलावत से भी गुहार लगा चुके है। वहीं जब इस बारे में पुलिस अधिकारियों से बात की गई तो उन्होने कहा कि मामले की जांच चल रही है। अभी तक कोई सुराग नहीं लगा जिन लोगों पर अपहरण का आरोप है उनसे पूछताछ की जा चुकी है। अब मामले को होड़ल सीआईए को सौंप दिया गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here