पलवल,(आवाज केसरी ) । पलवल जिले में गुरूवार को इनर व्हील क्लब पलवल तेजसविनी की तरफ से ऑनलाइन मास्टर शेफ कम्पटीसन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 21 सदस्यों ने कम्पटीसन में भाग लिया। जिसमें प्रथम स्थान पर रुचि सिंगला,दूसरे स्थान सरिता मित्तल तथा तीसरा स्थान उषा बैंसला ने प्राप्त किया।

क्लब की अध्यक्ष नमिता तायल ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते यह कार्यक्रम ऑनलाइन ही आयोजित किया गया। जिसमें क्लब की 21 सदस्यों ने भाग लिया। उन्होने बताया कि शहर की तीन सम्मानित महिलाओं में पूनम बंसल,अमिता गुप्ता और निम्मी कपूर ने जज की जिम्मेदारी दी गई जिसकों उन्होने पूरी जिम्मेदारी से साथ निभाया ।
तीसरा स्थान उषा बैंसला ने प्राप्त किया
उन्होने बताया कि जिन महिलाओं के द्वारा प्रतियोगिता में हिस्सा लिया गया उन्होने अपनी-अपनी रेसिपी की वीडियो बना कर भेजी । जिसके के बाद प्रथम,द्वितीय, तृतीय स्थान पर ही प्रतिभागियों का चयन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पर रुचि सिंगला,दूसरे स्थान सरिता मित्तल तथा तीसरा स्थान उषा बैंसला ने प्राप्त किया। नमिता तायल में बताया सभी को क्लब की तरफ से उपहार दिए गए।