नई दिल्ली, (आवाज केसरी) । राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के मौके पर शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पहले हमारे समय में हमें रट्टाफिकेशन यानि कि रटना पड़ता था ताकि परीक्षाओं में वो सब लिख आए जो हमें आता है या जो हम जानते हैं। लेकिन नई शिक्षा नीति के तहत बच्चों को ऐसा नहीं करना पड़ेगा।
जेपी नड्डा का कहना है कि नई शिक्षा नीति के तहत रट्टाफिकेशन करने की को जरुरत नहीं पड़ेगी लेकिन हां, हर किसी को वैचारिक ज्ञान और महत्वपूर्ण विश्लेषण को लेकर चिंता करने की जरुरत है।
[the_ad id='25870']