Home ताज़ा खबरें किसने कहां पर विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियमों की दी...

किसने कहां पर विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियमों की दी जानकारी


पलवल (आवाज केसरी)। स्थानीय गोस्वामी गणेशदत्त सनातन धर्म महाविद्यालय के प्रांगण में युवा कल्याण विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में 18 जनवरी से 17 फरवरी तक चलने वाले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा महा के अंतर्गत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ जी के सपरा ने की। मंच संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ जितेंद्र ने किया। मुख्य अतिथि के तौर पर मोटर वाहन अधिकारी सह सचिव आरटीए अनिल कुमार एवं विशिष्ट अतिथि की भूमिका में पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के संयोजक विकास मित्तल तथा सह संयोजिका अल्पना मित्तल उपस्थित रहे। इस कार्यशाला के दौरान अल्पना मित्तल ने बहुत ही रुचिपूर्ण तरीके से विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में अवगत कराया और रोचक प्रश्नों के माध्यम से विद्यार्थियों को जागरूक किया। इसमें लगभग 80 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कार्यशाला के अंत में प्राचार्य डॉ जी के सपरा ने आए हुए अतिथियों को धन्यवाद दिया एवं विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करने का संदेश और आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर युवा कल्याण विभाग प्रभारी प्रतिभा सिंगला भी उपस्थित रहीं।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here