पलवल (आवाज केसरी)। गांव चिरावटा के राजकीय हाई स्कूल में गरीब विद्यार्थियों को बंसल परिवार के सौजन्य से दशरथ थानेदार की अध्यक्षता में पंडित धर्म शास्त्री द्वारा गर्म जर्सी एवं कैप बांटी गई। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मिथलेश शर्मा तथा अन्य अतिथियों का प्रधानाचार्य मुक्ता शर्मा द्वारा स्कूल में आने पर अपने स्टाफ के साथ स्वागत कर बच्चों को जर्सी एवं कैप का वितरण कराने में सहयोग दिया। इस अवसर पर पंडित धर्म शास्त्री एवं मिथिलेश शर्मा ने सभी को संबोधित करके कहा कि सभी संपन्न परिवारों को आगे आकर गरीब बच्चों की किसी भी प्रकार से मदद करनी चाहिए। इस अवसर पर लख्मीचंद, बच्चू सिंह, निष्ठा कौशिक, निधि सौरोत, हरीश कुमार, सुभाष चंद, गोकलेश शास्त्री, राकेश कुमार, रण सिंह, तरुण कुमार, राज रानी, अनुपमा, मुरारी लाल, कुलदीप एवं सभी विद्यार्थी हाजिर रहे।
किसने कहां पर बच्चों को गरम कपड़े वितरित किए
[the_ad id='25870']