Home ताज़ा खबरें मास्क जागरुकता पखवाड़े के दौरान निशुल्क सैफ्टी मास्क वितरण किसने किया ?

मास्क जागरुकता पखवाड़े के दौरान निशुल्क सैफ्टी मास्क वितरण किसने किया ?

पलवल 23 जुलाई(आवाज केसरी)| प्रदेश भर में 20 जुलाई से लेकर 2 अगस्त तक चलाये जा रहे फेस मास्क जागरुकता पखवाड़े के अन्तर्गत पलवल ट्रेफिक पुलिस तथा पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के सयुक्त तत्वावधान में आगरा चौक पर वाहन चालकों और राहगीरों को फेस मास्क लगाने के लिए जागरुक करके निशुल्क प्रदूषण रोधी सैफ्टी मास्क वितरित किये गये। कार्यक्रम का संयोजन ट्रैफिक एस एच ओ रविन्द्र , पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल और सह संयोजक अल्पना मित्तल ने किया।

[the_ad id='25870']
पलवल डोनर्स क्लब के पदाधिकारी विकास मित्तल एवं साथी गण

    एस.एच.ओ. रविन्द्र ने लोगों को बताया कि कोरोना पर लोगो को जागरूक करके ही नियंत्रण लाया जा सकता है।  सभी वाहन चालकों को फेस मास्क  पहनने के साथ-साथ सड़क सुरक्षा के नियमों का भी पालन करना चाहिए। इससे कोरोना से बचाव के साथ अनहोनी दुर्घटनाओं में भी कमी आयेगीं। वही विकास मित्तल ने कहा कि कोरोना से हर शहरी और वाहन चालक को अपनी हिफाजत मास्क पहन कर स्वयं ही करनी होगी, जिसके चलते शहर में संस्था ने निशुल्क सेफ्टी मास्क बांटने की पहल की है और आगे भी कोरोना के खिलाफ अभियान जारी रखेगी। अल्पना मित्तल ने बताया कि आज‌ आगरा चौक पर राहगीरों, रेहड़ीवालों, महिलाओं एवं बच्चों, रिक्शा व अन्य वाहन चालकों को फेस मास्क लगाकर कोरोना से बचने के लिए जागरुक कर लगभग 300 सैफ्टी मास्क निःशुल्क वितरित गए। 

इस मौके पर संस्था के सदस्य चंकी अरोरा, मनीष कुमार ,जगवीर,राजीव डागर, रुद्र मित्तल, ट्रैफिक पुलिस के करमवीर, एस पी ओ सुरेश कुमार, होमगार्ड रमेश, रामबीर आदि ने विशेष योगदान दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here