Home ताज़ा खबरें जानियें – पलवल में किन संस्थाओं ने एक दिन मेंं एकत्रित कराया...

जानियें – पलवल में किन संस्थाओं ने एक दिन मेंं एकत्रित कराया 165 यूनिट ब्लड

पलवल, (आवाज केसरी) । पलवल में अलग-अलग दो संस्थाओं के द्वारा दो अलग-अलग स्थानों पर स्वैच्छिक ब्लड डोनेशन कैंप लगाकर 100 यूनिट से अधिक ब्लड एकत्रित किया गया। शहर के मध्य में गीता भवन ट्रस्ट में आवाज संस्था के द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया वहीं लायंस क्लब पलवल सिटी हार्ट द्वारा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास जैन मंदिर श्री नसिया जी में लगाया गया।
जरूरतमंद लोगों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अभी हाल ही में गठित आवाज संस्था के द्वारा श्री गीता भवन ट्रस्ट में लगाए ब्लड डोनेशन कैम्प में अपना ब्लड बैंक की टीम ने ब्लड एकत्रित किया।

यहां अपना बल्ड बैंक के संस्थापक डॉ प्रशांत अग्रवाल ने आवाज केसरी से खास बात चीत में बताया कि उनके संस्थान के द्वारा प्रति महा 35 थैली सीमिक बच्चों को मुफ्त ब्लड दिया जाता है इसके अलावा गर्भवती महिलाओं सड़क दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों तथा अन्य बीमारियों में जरूरतमंद लोगों को मुक्त ब्लड दिया जाता है जिसके लिए उन्हें हर महीने कम से कम 8 से 10 ब्लड डोनेशन कैंप लगाने पड़ते हैं यहां गीता भवन ट्रस्ट में लगाए गए ब्लड डोनेशन कैंप में उनके द्वारा 10 एक्सपर्ट टेक्नीशियन ब्लड डोनेटर की टेस्टिंग करके ब्लड लेने का काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि डोनेट करने आने वाले युवाओं को सबसे पहले वजन उसके बाद शरीर  में  एचबी की जांची जाती है तत्पश्चात डोनेटर की स्वास्थ्य के हिस्ट्री जानने के बाद ही ब्लड कलेक्ट किया जाता है। इसके लिए वह  डिस्टेंस से लेकर कोविड-19 के सभी नियमों का पालन कर रहे हैं। 

[the_ad id='25870']


वहीं हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के निकट जैन मंदिर श्री नसिया जी में लगाए गए । स्वैच्छिक ब्लड डोनेशन कैंप के आयोजक अलायंस क्लब पलवल सिटी हर्ट के चेयरमैन योगेंद्र गर्ग ने बताया कि उनका संगठन समय-समय पर ब्लड डोनेशन कैंप तथा आई कैंप लगाता रहता है यहां पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उन्होंने 74 यूनिट ब्लड एकत्रित करने का लक्ष्य रखा था जिसमें से लगभग 50 यूनिट रक्त एकत्रित हो चुका है संभावना है कि शाम तक 74 यूनिट रक्त एकत्रित हो जाए। गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर लायंस क्लब के इंटरनेशनल प्रेसिडेंट के जी अग्रवाल  तथा डिस्ट्रिक्ट गवर्नर टीडी गुलाटी यहां पर विशेष रूप से यहां हमें प्रोत्साहन देने के लिए आए हैं हम उनका तथा रक्त दाताओं का दिल से आभार प्रकट करते हैं।

इस अवसर पर आवाज संस्था के प्रधान दीपक गोयल, रोहित मित्तल, पुनीत भारद्वाज अन्य लोग मौजूद थे।

वहीं अलायंस क्लब पलवल सिटी हर्ट के वरिष्ठ पदाधिकारी मनीष जैन, भूषण गोयल, सोनू गोयल, सुनील अग्रवाल, मनीष सिंगला, महेश सिंह आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here