Home ताज़ा खबरें किस सरकारी स्कूल के बच्चों ने केसीएम वर्ल्ड स्कूल का भ्रमण किया

किस सरकारी स्कूल के बच्चों ने केसीएम वर्ल्ड स्कूल का भ्रमण किया

मिलन कार्यक्रम में भाग लेकर प्रफुल्लित बच्चे


पलवल (आवाज केसरी)। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद पंचकूला के आदेशानुसार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंडकोला के नौवीं से 12वीं के छात्र-छात्राओं को मिलन पार्टनरशिप कार्यक्रम के तहत केसीएम वर्ल्ड स्कूल में ले जाया गया। प्रधानाचार्य जितेंद्र यादव व अन्य स्टाफ सदस्यों के साथ सभी बच्चे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए, मास्क पहनकर इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण व शहरी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं का आपसी वैचारिक मिलन है। जिसमें उन्हें आपस में एक-दूसरे के विचार शेयर करने, अपनी-अपनी रुचि व शौक बताने व अन्य गतिविधियों में भाग लेने का मौका मिलता है। मंडकोला के विद्यार्थियों ने केसीएम वर्ल्ड स्कूल में विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल भारद्वाज , प्राचार्या पारुल भारद्वाज, करियर काउंसलर नरेंद्र कुंडू, एडमिन डायरेक्टर डीडी भारद्वाज व अपने विद्यालय के आचार्य जितेंद्र यादव और अन्य अध्यापकों के साथ केसीएम वर्ल्ड स्कूल की कंप्यूटर लैब, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी लैब का भ्रमण किया।सभी लैब प्रभारियों ने लैब संबंधी संक्षिप्त जानकारी  विद्यार्थियों को दी। लाइब्रेरी इंचार्ज मंजू तँवर ने लाइब्रेरी का भ्रमण कराते हुए  विद्यार्थियों को अपनी पुस्तकों को सुंदर व सुरक्षित ढंग से रखने के गुर भी समझाए। इसके पश्चात दोनों विद्यालयों के छात्र-छात्राओं का आपस में इंटरेक्शन कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर मंडकोला के छात्र-छात्राओं ने रागिनी, एकल नृत्य, हरियाणवी व पंजाबी नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी।प्रधानाचार्य जितेंद्र यादव ने समस्त केसीएम वर्ल्ड स्कूल के स्टाफ का धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में में विशेष रूप से उपप्रधानाचार्य विजयवीर, प्रवक्ता राजबाला, सत्यदेव, वेदप्रकाश, कविता रानी और रेखा चौधरी ने सहयोग दिया।Attachments area

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here