चंड़ीगढ़,(आवाज केसरी) । हरियाणा में पहली बार ऐसा हुआ है जब एक दिन में 17 लोगों की जान कोरोना वायरस की वजह से चली गई। जबकि 750 नए मामले भी सामने आए हैं।
कोरोना अपडेट
हरियाणा में अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 25547 हो गई है। जबकि मरने वालों का आंकड़ा 344 पहुंच गया है। संक्रमण से रिकवरी की दर 75.67 प्रतिशत है। जबकि संक्रमण की दर 5.94 प्रतिशत हो गई है।
6136 संदिग्ध मरीजों की सैंपल रिपोर्ट आना अभी बाकी है। विभिन्न अस्पतालों में 74 लोग ऐसे हैं, जिनकी हालत बेहद गंभीर है। 24 घंटों में गुरुग्राम में 2, फरीदाबाद में 5, सोनीपत में 1, रोहतक में 2, रेवाड़ी में 2, अंबाला में 2, पलवल में 1, नूंह में 1 व फतेहाबाद में 1 संक्रमित मरीज ने दम तोड़ दिया है।
गुरुग्राम में 111 फरीदाबाद में 139 सोनीपत में 46 रोहतक में 56 भिवानी में 11 रेवाड़ी में 42 करनाल में 21 अंबाला में 96 झज्जर में 39 पलवल में 23 महेंद्रगढ़ में 7 हिसार में 40 पानीपत में 35 न्यू में 15 कुरुक्षेत्र में 7 सिरसा में 4 जींद में 14 फतेहाबाद में 21 पंचकूला में 20 यमुनानगर में 2 दिल में एक संक्रमण का नया मरीज सामने आया है।
पंचकूला, फरीदाबाद, गुरुग्राम, पंचकूला,रोहतक में बनेगा प्लाज्मा बैंक
हरियाणा में बढ़ते कोरोना के मामलों पर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि सभी संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश मे प्लाज्मा थेरेपी भी हमने शुरू कर दी हैं और रोहतक में कुछ मरीजों को प्लाज्मा थेरेपी से ठीक भी किया जा चुका है।
अब हम पंचकूला, फरीदाबाद, गुरूग्राम और रोहतक में प्लाज्मा बैंक भी बनाने जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो लोग ठीक हो चुके हैं और जिन्हें ठीक होकर 14 दिन से ज्यादा का समय हो गया हैं। वो लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में इन बैंकों में प्लाज्मा डोनेट करें। ताकि मरीजों को ठीक करने में मदद मिल सके।