पलवल, 28 सितम्बर ( आवाज केसरी) कानून और अधिकारियों के आदेश का पालन कराने वाला कौन सा ऐसा पुलिस अधिकारी और कौन ऐसा शख्स जिसके कानून तोड़ने पर भी चालान से छुड़वाने के लिए खुद भाजपा विधायक दीपक मंगला को पुलिस चेकिंग नाके पर पहुंचना पड़ा। आइए आपको बताते और दिखाते हैं सारा माजरा क्या है।

आमतौर पर पुलिस विभाग के कार्यों के लिए विधायकों के गनमैन अथवा उनके साथ रहने वाले लोगों के फोन करने ही पर अधिकारी/कर्मचारी वैध या अवैध काम कर दिया करते हैं। लेकिन रविवार की शाम में मीनार गेट चौक पर लोगों ने जो देखा है, वह वकाफी समय तक चर्चा में रहा। हुआ यूं की पलवल में उच्चाधिकारियों के आदेश पर महाराजा अग्रसेन चौक मीनार गेट पर पुलिस कर्मचारियों ने नाका लगाकर बिना मास्क लगाए टू व्हीलर चलाने वालों की धरपकड़ के लिए एक अभियान चलाया था। पलवल सिटी थाने की दो पीसीआर वैन वहां पर खड़ी हुई थी । इस अभियान पर कई पुुलिस कर्मी सादा वर्दी में खड़े हुए थे और मोटरसाइकिल चालकों को आगे खड़े होकर उन बाइकर्स को रोक रहे थे जिन्होंने मास्क नहीं लगाए हुए थे।
तभी भारतीय जनता पार्टी के विधायक दीपक मंगला का एक खासम- खास वोटर नाके के पास से बिना मास्क लगाए गुजरता है, जिसे सादा वर्दी वाला एक पुलिसकर्मी रोकता है रोककर मोटरसाइकिल के पेपर मांगता है। तथा मास्क नहीं पहने जाने पर उसका फोटो अपने मोबाइल में उतारता है। पुलिस द्वारा रोके जाने पर युवक उसे विधायक दीपक मंगला का खास समर्थक बताता है लेकिन पुलिसकर्मी उसे नहीं छोड़ता है उसके बाद विधायक का समर्थक विधायक के पीए तथा गनमैन को फोन करके पुलिस कर्मियों द्वारा मोटरसाइकिल के ऊपर जाने की बात बताता है। जिस पर गनमैन तथा पिए पुलिसकर्मी को अपने उस समर्थक के मोटरसाइकिल को छोड़ने का आग्रह करते हैं। लेकिन पुलिसकर्मी युवक की मोटरसाइकिल को नहीं छोड़ते हैं। तो क्योंकि उस वक्त उनके पास मोटरसाइकिल के पेपर भी नहीं होते हैं। उसके बाद समर्थक दीपक मंगला को फोन करता है जिस पर दीपक मंगला संबंधित पुलिसकर्मी से बात करने के लिए कहता है लेकिन पुलिसकर्मी विधायक से बात करने से इंकार कर देते हैं ।

भाजपा विधायक को यह बात चुभ जाती है और जिसके बाद विधायक खुद मीनार गेट चौक पर पहुंचते हैं और अपने समर्थक के मोटरसाइकिल को छोड़ने के लिए पुलिसकर्मियों से कहते हैं। और वहां से अपने समर्थक को छुड़वा कर ले जाते हैं। हमने विधायक के खास समर्थक का नाम पूछने का प्रयास किया लेकिन उसका नाम नहीं पता चल पाया लेकिन वहीं पर खड़े हुए लोगों ने विधायक के इस कार्य की घोर निंदा की है। साथ ही यहां पर उस पुलिस कर्मचारी की तारीफ भी की जिसने कानून का पालन करवाने के लिए विधायक के फोन को सुनने से इनकार कर दिया था।
वहीं महाराजा अग्रसेन चौक मीनार गेट पर उसी नाके पर पुलिस द्वारा मास्क नहीं लगाए जाने पर पकड़े जाने पर पुलिस कर्मचारियों पर गुस्सा होते हुए एक युवक – जिसका मास्क नहीं लगाए जाने पर ₹500 का चालान कट जाता है, वह बताता है कि विधायक दीपक मंगला खुद आया और अपने दो खाश समर्थकों की मोटरसाइकिल को छुड़वा कर ले गया, वोट तो हमने भी मंगला को ही दी थी। अबकै ले लीजो बोट।

जब पलवल सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नायब सिंह से पूछा कि रविवार को दिन भर में कुल कितने चलाएं काटे गए तब उन्होंने बताया कि 12 बाई करके बिना मास्क पाए जाने पर तथा 6 बाय कर सके डॉक्यूमेंट नहीं पाने पर चालान काटे गए हैं। उन्होंने कहा हमने पलवल सिटी थाने की दोनों पीसीआर तथा तीनों चौकियों के अधिकारियों को बाइकर्स की चेकिंग के आदेश दिए थे जिनमें बिना मास्क लगाए हुए 12 लोगों के चालान किए गए तथा 6 मोटरसाइकिल चालकों के पास मोटरसाइकिल के कागज नहीं होने पर चालान किए गए। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमारे ऊपर राजनीतिक लोगों का कोई दखल नहीं है विधायक संबंधित मामले में वह वहां से निकल कर के जा रहे थे बस इतनी सी बात है। और कहा कि हमारे कर्मचारी किसी के दबाव में काम नहीं करते हैं कानून की पालना करते हैं।