पलवल (आवाज केसरी) । सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक की शाखा मीरपुर कोराली ने विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर वित्तीय साक्षरता व डिजिटल बैंकिंग की जानकारी दी। इस अवसर पर सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक पलवल क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक सतीश कुमार, आकाश शाखा प्रबंधक मीरपुर कोराली उपस्थित थे। सतीश कुमार ने बताया कि आज की तकनीकी बैंकिंग के परीपेक्ष्य में वितीय साक्षरता और डिजिटल बैंकिंग की जानकारी ग्रामीण जनों के लिए बहुत अहम है। उन्होने बैंक की विभिन्न जमा योजनाओं, बीएसबीडी, बचत, आवर्ती, सावधि, म्हारी लाडो आदि योजनाओं की जानकारी दी। सतीश कुमार ने आमजन को प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, मोबाइल बैंकिंग, रूपए कार्ड, इन्टरनेट बैंकिंग, यूपीआई / भीम एप, डाटा सुरक्षा व गोपनीयता की जानकारी दी।सतीश कुमार ने ग्राहकों को बैंक की ऋण योजनाओं और एक मुश्त समझौता योजना की जानकारी भी दी और आमजन से बैंक की विभिन्न ग्राहक मैत्री योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया। शाखा प्रबंधक आकाश ने भी लोगों को वितीय साक्षरता व बैंक की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
किस बैंक ने किया वितीय एवं डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन
[the_ad id='25870']