पलवल,(आवाज केसरी)। पलवल विधानसभा में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष कुलदीप कौशिक ने गाँव-शहर में ऑक्सीजन जांच केंद्र खोले। पलवल में हथीन गेट पर पार्टी के कार्यकर्ता मूलचंद, राजीव नगर वार्ड-5 में लेखराज व प्रहलादपुर गाँव मे जगदीश को ऑक्सिमित्र बनाया। पार्टी के सभी क्रांतिकारी कार्यकर्ताओं ने कोरोना महामारी में गाँव शहर के घर घर जाकर ऑक्सीजन जांच करने की मुहिम चलाई हुई है। सुबह से शाम तक लोगों की ऑक्सीजन जांच करके उन्हें इस महामारी से बचने व स्वयं अपना और अपने परिवार के स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए जागरूक कर रहे है।
[the_ad id='25870']