पलवल 23 जुलाई (आवाज केसरी) । अदालत से भगौड़ा करार आरोपी को कैंप थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी यादराम ने बताया कि उनकी एक टीम हैड कांस्टेबल हरीचंद के नेतृत्व में क्षेत्र में गश्त पर मौजूद थी। उसी दौरान सूचना प्राप्त हुई कि अदालत से भगौड़ा करार आरोपी फिलहाल जवाहर नगर में मौजूद है। सूचना मिलते ही मौके पर दबिश दी गई और आरोपी को काबू कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रविंद्र निवासी जवाहर नगर कैंप बताया। रविंद्र वर्ष 2011 में मारपीट के मामले में आरोपी पाया गया था जिसका मामला अदालत में विचारधीन था। लेकिन आरोपी रविंद्र तय समय के अनुसार अदालत में पेश नहीं हो रहा था जिसके चलते अदालत ने रविंद्र को 25 जनवरी वर्ष 2020 को भगौड़ा करार दे दिया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
[the_ad id='25870']