Home क्राइम सात साल की लडकी से कहां हुई दुष्कर्म की कोशिश

सात साल की लडकी से कहां हुई दुष्कर्म की कोशिश

पलवल, (आवाज केसरी) समाज में बहुत अधिक गिरावट आती जा रही है ।  अब मासूम लडकियाँ घर में भी सुरक्षित नहीं रही । हालांकि देश में दुष्कर्मी के लिए सख्त सजा का प्रावधान किया जा चुका है फिर भी मासूम लडकियों के साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी हरकतें आये दिन देखने- सुनने में आती रहती है ।  अब पलवल के सदर थाना क्षेत्र के एक गाँव में 57 वर्षीय व्यक्ति द्वारा सात साल की बच्ची(लड़की ) के साथ दुष्कर्म के प्रयास मामला सामने आया है।  महिला थाने में पॉक्सो एक्ट 2012 सहित आईपीसी की धारा 323 ,363  और 376 के तहत मुकदमा दर्ज का जाँच शुरू कर दी है।  आरोपी फरार  बताया गया है जबकि उसके समर्थकों के द्वारा पीड़ित पक्ष पर जबरन राजीनामा करने का आरोप लगाया है।  


पलवल के एक गाँव में 57 वर्षीय बुजुर्ग पर 7 वर्षीय लड़कीके साथ दुष्कर्म का आरोप लगाया गया है।  प्रत्यक्ष दर्शी ने बताया की वह अपने खेत से लौट रहा था रास्ते में एक भैंस चराने वाले ने बताया की इस बाजरे के खेत में एक बुड्ढा पता नहीं क्या कर रहा है, जाकर देखा तो एक छोटी से बच्ची नग्न अवस्था में वहां पर पड़ी हुई थी और बुजुर्ग भी नग्नावस्था में था ,  उसने बताया की जैसे ही  उसे ऐसी हालत  में देखा तो उसे एक लात मारी और लड़की कोउसके चगुल से छुड़ाकर उसके घर पहुंचाया।  बताया लड़की रो रही थी।   गौरतलब है की पीडत लडकी की मां मजदूरी करने गई हुई थी और उसका पिटा भी घर पर नहीं था ।  आरोप है की 57 वर्षीय बुजुर्ग लडकी का मुंह दबाकर बाजरे के खेत में ले गया था ।  

[the_ad id='25870']


  पीड़िता की मां ने बताया की शाम को काम से लौटने के बाद बेटी से पूछने पर उसने बताया की दीपचंद नाम के बुड्ढे ने उसके साथ गन्दी बात की है , सुनकर कर जब वह आरोपी को उल्हाना देने गई वह गाँव की चौपाल के पास मिला था तो वह उलटा उससे झगड़ा करने लगा।  जिस पर वह थाने में रपट लिखाने गए लेकिन उन्होंने वहां पर उनकी बात सुने बिना ही राजीनामा करने का दबाव बनाया।  ज्यादा जिद करने पर अगले दिन कार्रवाई के लिए आने के लिए  बोल दिया।  
     पीड़िता की  एवं चाचा ने दावा किया है की महिला थाने में उससे राजीनामा लिखने के लिए दबाव बनाया और जब उसकी रिकॉर्डिंग की जाने लगी तो फोन छीन लिया गया जिसमें फोन छीनने से पहले  लास्ट में सुनाई दे रहा है यहां राजीनामा लिख कर  जा। इस तरह की एक वीडियो पीड़ित पक्ष ने हमें उपलब्ध कराई है जिसमें रात के अँधेरे में पहले किसी के साथ एक व्यक्ति की बहस और फिर मोबाईल फोन छिनते समय राजीनामे पर दस्तखत करके जाना पड़ेगा बोलता हुआ सुनाई पड रहा है ।   जांच अधिकारी एएसआइ अनिता एम् थाना प्रभारी अंजू रानी से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया लेकिन जिन्होंने मना कर  दिया । बाद में अस्पताल में पीडिता का मेडिकल चेकअप कराया गया । 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here