Home क्राइम 25 हजार का ईनामी मादक पदार्थ तस्कर कहां हुआ गिरफ्तार

25 हजार का ईनामी मादक पदार्थ तस्कर कहां हुआ गिरफ्तार

पलवल, 6 फरवरी (हि.स.)।  मादक पदार्थों की तस्करी करने के 25 हजार रुपये के ईनामी आरोपी को अपराध जांच शाखा पुलिस ने गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता पाई है। आरोपी के 2 साथियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। फिलहाल आरोपी के कुछ साथी फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। गहन पूछताछ के लिए आरोपी को अदालत में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर लिया गया है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल है इन बारह वर्षों में पुलिस इस तस्कर के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर पाई । और अब अचानक पुलिस इसे जिले का सबसे बड़ा मादक पदार्थ तस्कर बता रही है ।

  पलवल जिला पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने प्रेस कोंफ्रेंस बताया कि गत वर्ष चांदहट थाना क्षेत्र के अंतर्गत 619 किलोग्राम गांजे की खेप पकड़ी गई थी। उस समय 2 आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया था जबकि  एक चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया था। मौके पर पकड़े गए आरोपियों की पहचान दीपक निवासी गांव सैलोटी व सुखदेव निवासी गांव मरहाना (यूपी) के रुप में हुई थी। जिन्होंने अपने भागने वाले साथी का नाम बिर्रे उर्फ ब्रह्म सिंह बताया था। जांच में पाया गया कि बिर्रे उर्फ ब्रह्म सिंह तस्कर गिरोह का मुख्य आरोपी है और पिछले बारह वर्षों से मादक पदार्थों की तस्करी के धंधे में आया था और धीरे-धीरे करके मादक पदार्थों की तस्करी में बड़ा मुकाम प्राप्त करते हुए एक छत्र कब्जा क्र लिया था । इस धंधे में उसने  आसपास के जिले व अन्य कई राज्यों में छोटे से लेकर बड़े तस्करों से संबंध स्थापित कर लिए थे।

[the_ad id='25870']

    बिर्रे उर्फ़ ब्रह्मसिंह के बारे में जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया की वह इस धंधे का इतना  शातिर खिलाड़ी रहा है जिसके खिलाफ पिछले बारह वर्षों के दौरान एक एक मुकदमा दर्ज हुआ था और दूसरे मुकदमे में उसका नाम आया था । लेकिन बिर्रे उर्फ ब्रह्म सिंह इस दोनों मुकदमों में भी पुलिस गिरफ्त से फरार चल रहा था और बार-बार चकमा देकर निकल जाता था। जिसके चलते हरियाणा डीजीपी क्राईम द्वारा आरोपी बिर्रे उर्फ ब्रह्म सिंह पर 25 हजार रुपये का ईनाम जनवरी वर्ष 2021 में घोषित किया हुआ था।

     गत 5 फरवरी को सीआईए इंचार्ज अशोक कुमार को मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी बिर्रे उर्फ ब्रह्म  सिंह अपने गांव बड़ौली में मौजूद है जो कि कहीं बाहर जाने फिराक में है। सूचना मिलते ही टीम गठित की गई,  जिसमें एसआई शहीद, हैड कांस्टेबल नरेंद्र, ईएससी सुरेंद्र, नीरज व विनोद को शमिल किया गया। टीम ने सूचना मिलते ही मौके पर दबिश दी और आरोपी को काबू कर लिया गया। आरोपी को गहन पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी के कुछ साथी फिलहाल फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास लगातार जारी हैं। आवाज केसरी समाचार/गुरुदत्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here