पलवल, ( आवाज़ केसरी )। प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमे को लेकर बृहस्पतिवार को यादव संस्कार समिति, महाराजा अग्रसेन सेवा सदन, श्री वैश्य अग्रवाल सभा, पलवल ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा। शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए समिति के प्रधान अशोक कुमार व उपप्रधान मनाेज कुमार यादव ने ज्ञापन जिला उपायुक्त का अनुपस्थिति में तहसीलदार रोहताश कुमार को सौंपा। उन्होंने मंत्री यादव के खिलाफ नारनौल की पूर्व पुलिस कप्तान सुलोचना गजराज द्वारा मुकदमा दर्ज कराने की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि मंत्री ओमप्रकाश यादव ने क्षेत्र की जनता की भावनाओं की बात रखी थी। अगर जिला में कानून व्यवस्था बिगड़ती है तो उसे दुरूस्त करने का काम पुलिस कप्तान का है, लेकिन वह इस मामले में पूरी तरह विफल रही। विधायक ने एसपी की ओर से दर्ज करवाएं गए मुकदमा को रद करने की मुख्यमंत्री से मांग की है। प्रजातंत्र में जनता के चुने हुए जनप्रतिनिधि पर मुकदमा दर्ज करवाना घोर निंदनीय है। जिला में बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए एसपी को विफल बताया तो कोई गलत नहीं किया, क्योंकि उनके क्षेत्र में दिन प्रतिदिन अपराध बढ़ रहे थे। क्षेत्र के लोगों में बढ़ रहे अपराधों को लेकर भारी रोष था। मंत्री ओमप्रकाश ने क्षेत्र की जनता की भावनाएं व्यक्त की थी। महाराजा अग्रसेन सेवा सदन, श्री वैश्य अग्रवाल सभा के पदाधिकारियों ने कहा कि पुलिस कप्तान द्वारा क्षेत्र की जनता की भावनाएं व्यक्त करने पर सरकार के मंत्री पर मुकदमा दर्ज करवाना बिल्कुल गलत है। पुलिस थानों में दर्ज मुकदमों में अपराधियों को पुलिस पकड़ने में नाकाम रही है। जिसकी सीधी जिम्मेवारी जिले के पुलिस कप्तान की बनती है। मंत्री ओमप्रकाश यादव पर दर्ज मुकदमा तुरंत प्रभाव से रद होना चाहिए। इस मौके पर यादव संस्कार समिति के सचिव पृथ्वी सिंह, अजय यादव, देवेंद्र यादव, उदयबीर सिंह यादव, सुरेश चंद यादव, राजबीर सिंह यादव, दयाशंकर यादव, जय नारायण यादव, अरुण यादव, परविंदर यादव, संजय यादव, व्यापारी नेता मुकेश सिंगला, वेद गुप्ता विशेष तौर पर मौजूद थे।_________
मंत्री के खिलाफ दर्ज मुकदमे को खारिज करने की मांग को लेकर कहां सौंपा ज्ञापन
[the_ad id='25870']