पलवल के निकटवर्ती गाँव मीरापुर में एक युवक की हत्या कर कुए में फैंकने का मामला सामने आया है | आरोप है की 18 वर्षीय मृतक योगेश 12 कक्षा का छात्र था जिसके ताऊ के लडके पर गाँव की ही एक लडकी को भगाकर ले जाने का आरोप था जिसकी रंजिश रखते हुए दुसरे पक्ष के लोगों ने योगेश की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर लाश को खुर्द-बुर्द करने के लिए गाँव से दूर से वीरान कुए में डाल दिया | पुलिस ने मृतक के पिता सुरेन्द्र की सिकायत पर लडकी के पिता, मामा, फूफा तथा चार अन्य नामजद लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 148 ,168 तथा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार मीरापुर गाँव निवासी सुरेन्द्र के पुत्र कृष्ण पर आरोप था की वह 20 जून को गाँव की एक लडकी को बहला फुसलाकर शादी के इरादे से मेरठ ले गया था | जिसपर दोनों पक्षों में काफी तनाव के बीच झगड़े की नौबत आ गई थी | लड़का पक्ष के लोगों ने पुलिस तथा लडकी वालों को विस्वास में लेने के बाद लड़का और लडकी को मेरठ से लेकर आने का विस्वास दिलाया था | जिसपर 21 जून की सुबह ही दोनों पक्ष के दर्जन भर लोग पुलिस के साथ मेरठ गये हुए थे लेकिन पीछे से कुछ शरारती तत्वों ने मामले को और अधिक उलझा दिया और पीछे से किसी ने लडकी को भगाकर ले जाने के आरोपीं लडके के चाचा के लडके योगेश को अगवा कर लिया | योगेश की जब गाँव में ढूंढ मची तो पता चला की लडकी वालों में से किसी ने आरोपी युवक की हत्या करने की घोषणा की थी | हत्या होने का शक बढने पर पूरे गाँव तथा आसपास योगेश की खोजबीन की गई लेकिन रात भर खोजने के बाद भी उसके बारे में किसी को कोई सुराग नहीं मिला | सुबह जब फिर परिवार के लोग कुए और तालाबों पर दोबारा खोजने गये तो गाँव के बाहर एक कुए पर मृतक योगेश की चप्पलें पड़ी हुई मिली | कुए में काँटा डालकर तलाशा तो उसमें से योगेश की लाश प्राप्त हुई जिसपर पुलिस को इसकी सूचना दी गई | पुलिस ने सिनाख्त के बाद शव को अपने कब्जे में लिया और जिला अस्पताल ले जाकर पोस्टमार्टम कराया | तीन डॉक्टरों के बोर्ड से कराए गये पोस्टमार्टम की रिपोर्ट अभी पेंडिंग है फिर भी हालात को देखते हुए मृतक के पिता की सिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया |

मृतक युवक योगेश के दादा ने बताया की की वह लोग लड़का-लडकी को लिवा लाने के लिए मेरठ गये हुए थे पीछे से लडकी के पिता आदि ने उसके पोते की हत्या करवा दी | दादा का कहना है की लडकी को भगाकर ले जाने की रंजिश में ही उसके पोत्र योगेश की हत्या की गई है |

मौके पर मिले गद्पुरी थाना क्षेत्र के नाका बघोला के हवलदार दिनेश ने बताया की मामला हत्या का है इसलिए इस मामले में आधिकारिक वर्जन थाना प्रभारी ही दे सकते हैं | और जब थाना प्रभारी से सम्पर्क किया गया तो बताया की मुकदमा दर्ज कर लिया गया है | तीन डॉक्टरों के पेनल से पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव को परिजनों को सोंप कर मामले की गहनता के साथ विवेचना की जा रही है |