Home इतिहास जानिए – 70 लाख रुपये के बजट से कहाँ बनेंगे कूड़ा निस्तारण...

जानिए – 70 लाख रुपये के बजट से कहाँ बनेंगे कूड़ा निस्तारण प्लांट

पलवल,(aawazkesari.in)। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत हथीन शहर के कूड़े के  निस्तारण  हेतु  दो प्लांट लगाए जाएंगे। इसके लिए भूमि का चयन  कर लिया गया है।

नगरपालिका चैयरमैन सुमित राजपूत ने रविवार को बताया कि  दोनों प्लांट पर 70 लाख रुपये व्यय किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्लांट के माध्यम से सूखा कूड़ा और गीला कूड़ा अलग अलग करके उसका निस्तारण किया जाएगा। दोनों प्लांट्स पर 70 लाख रुपये का बजट खर्च होगा और शीघ्र ही काम शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि  उक्त प्लांट्स के निर्माण के लिए  राज्य सरकार से स्वीकृति मिल चुकी है।

[the_ad id='25870']

पालिका चैयरमैन ने बताया कि हथीन शहर से  गौंछि ड्रेन की पटरी को  मिलाने के लिए एक रोड का निर्माण किया जाएगा। इस पर 59 लाख रुपये खर्च होंगें। उक्त रोड नए बनने वाले बाईपास को भी शहर से लिंक करेगा।पालिका चैयरमैन ने बताया कि  लॉक डाउन के दौरान शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here