पलवल। केजीपी एक्सप्रेस वे पर गांव छज्जूनगर स्थित टोल टैक्स के पास ट्रक की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। चांदहट थाना पुलिस ने मृतक के चाचा की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच अधिकारी संजय के अनुसार जिला ऐटा (यूपी) के गांव मुबारिकपुर सराय निवासी राजेश ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह और उसका भतीजा विपिन 12 सिंतबर को पलवल किसी काम से आए थे। उन्होंने केजीपी पर चाय पी और रास्ता पूछने व वाहन का इंतजार करने के लिए सड़क किनारे खड़े हुए थे। उसी दौरान एक ट्रक ने विपिन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबदस्त थी कि विपिन की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शिकायत पर ट्रक के अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
[the_ad id='25870']