पलवल 3 जुलाई ( आवाज केसरी )। प्लाट में कूड़ा डालने से मना किया तो दर्जनभर से अधिक लोगों ने एकत्रित होकर परिवार पर लाठी-डंडा व लोहे की रोड से हमला कर कई लोगों को घायल कर दिया । और जाते-जाते जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। शहर थाना पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर 14 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच अधिकारी प्रेम सिंह ने बताया कि जैन्दीपुरा और दुकडीया मोहल्ले के बीच बसे गुलाब सिंह का नंगला निवासी पुष्पेंद्र ने शिकायत दर्ज कराई है कि पड़ोस में रहने वाले सुच्चन सिंह की पत्नी 21 जून को प्लाट में कूड़ा डालकर चली गई। पीडि़त ने जब इस बात का विरोध किया तो सुच्चन सिंह, उसकी पत्नी, दीपक, रोहित, करतार, धर्मेंद्र, सुभाष, रवि, कृष्ण, जितेंद्र, मनोज, पवन, राजकुमार व नानक ने मिलकर पीडि़त व उसके परिवार पर लाठी-डंडा व सरिया से हमला कर दिया। हमलें पीडि़त खुद, भाई उमेश, पिता ओमप्रकाश व मां कमला घायल हो गए। हमले के बाद सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्लाट में गंदगी फ़ैलाने से रोकने पर हुई बड़ी वारदात
[the_ad id='25870']