Home ताज़ा खबरें मैडिकल स्टोर संचालक के पॉजिटिव होने के बाद कहां जागा स्वास्थ्य विभाग...

मैडिकल स्टोर संचालक के पॉजिटिव होने के बाद कहां जागा स्वास्थ्य विभाग ।

पलवल 1 अगस्त (आवाज केसरी)।  पलवल में एक मेडिकल स्टोर संचालक के कोरोना कोविड19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद सभी मेडिकल स्टोर संचालकों का कोविड 19 टेस्ट कराना शुरू कर दिया है । हालांकि दो माह पूर्व भी जिले के  सभी फार्मसिस्ट जिन्होंने मैडिकल स्टोर खोले हुए हैं अथवा किसी अन्य के मैडिकल स्टोर पर काम करते हैं, उन सभी को कोविड टेस्ट के लिए बुलाया था लेकिन उस दिन कोरोना पॉजिटिव केस या जाने के कारण सभी को बिना टेस्ट कराए हि वापिस भेज दिया था | अब एक मैडिकल संचालक के पॉजिटिव पाए जाने के बाद सभी को टेस्ट के लिए बुलाया गया ।

जिला कोविड सेंटर पहुचे फार्मेसिस्ट

    पलवल में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच जिला स्वास्थ्य विभाग ने आज चार माह बाद जिले के फार्मेसिस्टों को बुलाकर आरटीपीसीआर मैथड़ से कोविड टेस्ट कराना शुरू किया है जिनकी  48 घंटे बाद रिपोर्ट आएगी । पहले दिन फार्मेसिस्टों को दो अलग-अलग शिफ्टों में बुलाया गया था , पहली शिफ्ट में साढ़े ग्यारह बजे से और दूसरी शिफ्ट में दोपहर डेढ़ बजे से शाम चार बजे तक सैंपल लिए गए। पहले ही दिन सौ से अधिक फार्मेसिस्टों ने कोविड़ टेस्ट कराया ।

[the_ad id='25870']
कोविड़ टेस्ट के लिए बारी का इंतजार करते हुए फार्मेसिस्ट

    जिला अस्पताल के कोविड इंचार्ज डॉ नटवर ने बताया की जिला कोविड सेंटर पर प्रतिदिन दौ सौ लोगों के सैंपल लिए जाते है जरूरत पड़ने पर इससे अधिक सैंपल लेने की भी क्षमता है । आज शनिवार को डिस्ट्रिक ड्रग ऑफिसर के माध्यम से फार्मेसिस्टों को कोविड़  टेस्ट के लिए बुलाया हुआ है | फार्मेसिस्टों के आरटीपीसीआर मैथड़ से सैंपल कलेक्ट करके टेस्टिंग के लिए फरीदाबाद भेजे जाएंगे । रेपिड टेस्ट के बारे पूछे जाने पर उन्होंने बताया की रेपिड टेस्ट आपात काल में लाए गए लोगों के ही  किए जाते हैं जिनमें वे लोग भी शामिल होते हैं जिन्हे पुलिस गिरफ्तार करके लाती है । उन्होंने बताया की रैपिड टेस्ट किट से टेस्ट किए जाने के भी सभी के आरटीपीसीआर मैथड़ से भी सैंपल लेकर टेस्टिंग के लिए भेजे जाते हैं । इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा की कई बार रैपिड टेस्टिंग किट के परिणाम ठीक नहीं मिलते हैं । जिसके दुष्परिणाम भी या सकते हैं जिससे बचने के लिए नेगेटिव पाए जाने वाले लोगों की  आरटीपीसीआर सैंपलिंग भी की जाती है । ताकि कोई पॉजिटिव बचकर नहीं चला जाए क्योंकि जो पॉजिटिव है वह तो पॉजिटिव है ही ।  जानकारों का कहना है देर आए दुरुस्त आयद” स्वास्थ्य विभाग ने अब भी ठीक समय पर कदम उठाकर प्रशंसनीय कार्य किया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here