पलवल, (आवाज केसरी) पलवल के उपमंडल हथीन के गांव मडकोला में बस स्टैंड के पास बाइक सवार दो युवक दिनदहाड़े एक दुकानदार की दुकान में डकैती के अंदाज में दुकानदार को गंभीर रूप से घायल कर करीब ₹105000 कैश तथा अन्य सामान लूट कर ले गए। घायल दुकानदार को उपचार के लिए हथीन उप स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया जहां से गंभीर हालत के चलते पलवल जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ।दुकानदार की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।
वी /ओ 1 जानकारी के अनुसार मंडकोला कोठी के सामने परचून की दुकान करने वाले दुकानदार रमेश चंद पर क्रक्स मोटरसाइकिल पर आए दो युवकों ने उस समय हमला कर गल्ले में रखा हुआ कैश लूट लिया जब उसका पुत्र किसी काम से दुकान से बाहर गया हुआ था। और करीब 67 वर्षीय दुकानदार दुकान पर अकेला था। पलवल जिला अस्पताल में घायल अवस्था में दुकानदार पुलिस ने बताया कि उसकी दुकान पर दो युवक आए जिन्होंने उससे कुछ सामान मांगा जिसे लेने के लिए वह दुकान के अंदर वाले चला गया था पीछे से एक युवक भी उसके पीछे-पीछे चला गया जिसने दुकानदार के सिर में किसी चीज से वार करते करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया और उसके बाद युवक दुकान के गल्ले में रखे हुए करीब ₹105000 निकाल कर फरार हो गए। बताया गया कि हमलावर लुटेरों ने डकैती के अंदाज में घटना को अंजाम दिया है जो क्रक्स मोटरसाइकिल पर आए थे और हथीन की तरफ मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए।
दुकानदार रमेश चंद्र के पुत्र अजय ने बताया कि वह कुछ काम से घर चला गया था पीछे से उनके पापा पर अकेले में हमला कर लूटपाट की गई है अजय ने बताया कि उन्हें आज किसी व्यापारी को पेमेंट करनी थी जिसके कारण वह ₹88000 अपने घर से ले जाकर दुकान के गल्ले में रखे थे तथा करीब 15 से ₹18000 रुपए दिनभर की दुकानदारी के पैसे करने में रखे हुए थे जिन्हें भी निकाल कर ले गए। उन्होंने बताया कि दोनों युवक पतले से और सांवले से थे और एक के चेहरे पर फुंसियां सी हो रही थी जिसने पापा के सर पर पीछे से वार करके घायल किया था।
घायल कमीशन तथा पुत्र अजय ने बताया कि सिर में चोट लगने के बाद वह गश खाकर दुकान में गिर पड़े थे और जब होश आया तो किसी तरह बाहर आकर के दुकानदारों को घटना के बारे में बताया तब दुकानदार उन्हें उपचार के लिए हथीनके उप स्वास्थ्य केंद्र जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था बताया गया कि सर में तीन अलग-अलग चोटे थी जिसमें कुल 36 टांके आए हैं। पलवल जिला अस्पताल में उपचार करने वाले डॉक्टर अरिंदम घोष ने बताया कि सिर में काफी गंभीर चोट है जिसके कारण सीटी स्कैन कराया गया है सीटी स्कैन की पूरी रिपोर्ट आने के बाद ही हालत के बारे में कुछ कहा जा सकता है। वहीं घायल और उनके पुत्र ने बताया कि घटना के तुरंत बाद जी मडकोला पुलिस चौकी तथा हथीन थाने में सूचना दे दी गई थी लेकिन घटना की 6 घंटे बाद तक भी किसी ने उनकी सुध नहीं ली ।अगले दिन चौकी जाकर लिखित सियात दी उसके बाद ही अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया | लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है |