पलवल,(आवाज़ केसरी) । रोटरी क्लब पलवल संस्कार के तत्वावधान में शनिवार को यहां एसआरएस सेक्टर पांच में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम मनाया गया। एसआरएस आरडब्ल्यूए द्वारा आयोजित इस समारोह में रोटरी क्लब संस्कार के अध्यक्ष डॉ. शिव कुमार गुप्ता ने ध्यवजारोहण किया। समारोह की अध्यक्षता आरडब्ल्यूए के प्रधान चेतन शर्मा ने की। संचालन अनिला रानी एडवोकेट ने किया। समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. शिव कुमार गुप्ता ने कहा कि आज देश आजादी की 74 वीं वर्षगांठ मना रहा है। यह आजादी हमें बड़े संघर्ष व लाखों शहीदों की कुर्बानी के बाद मिली है। आज इस आजादी को हमें संभालकर रखना है तथा भारत की तरफ आंख उठाकर देखने वालों को सबक सिखाने का काम करना है। उन्होंने कहा कि हमें उन शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए, जिन्होंने अपने प्राण न्यौछवार कर हमें आजदी दिलवाई। उन्होंने कहा कि आज शिक्षा को बढ़ावा देकर ही हम भारत को विकासशील बना सकते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने बच्चों को शिक्षित बनाएं तथा देशभक्ति की प्रेरणा देने के लिए शहीदों की कहानियां व उनके जीवन चरित्र के बारे में ज्ञान दें। बच्चे शिक्षित व देशभक्त बनेंगे तो भारत विश्व का नंबर वन देश बनेगा।इस अवसर पर छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। बच्चों ने देशभक्ति गीत सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
समारोह में रोटरी क्लब संस्कार की पूर्व अध्यक्षा डॉ. अंजलि जैन, संस्थापक सचिन जैन, डॉ.रंजना गुप्ता, अरविंद्र गोयल, लक्ष्मी गोयल, राजीव गोयल, संजय मित्तल, वीरेंद्र शर्मा, यश मंगला, योगेंद्र गोयल, रीना अग्रवाल, दीपक गुलाटी, पराग चुटानी, ममता पाराशर, साक्षी गोयल, मोहित गोयल, हेमा गोयल, आरडब्ल्यूए की तरफ से प्रदीप चौधरी, सुनीता खुराना, रविंद्र नागिया व दिलीप सेक्सेना रजनी गोयल ,अभिनव गोयल ,रोहित गुप्ताने भी अपने विचार रखे।
रोटरी क्लब ने कहां मनाया स्वतंत्रता दिवश और फहराया तिरंगा झंडा
[the_ad id='25870']