चंडीगढ़, (आवाज केसरी) । हरियाणा विधानसभा का सत्र 5 नवंबर से शुरु होगा। 3 नवंबर को बरोदा उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी, जबकि 10 नवंबर को रिजल्ट घोषित होगा, लेकिन 10 नवंबर को रिजल्ट घोषित होने से पहले अब विधानसभा का सत्र बुलाया गया है।
बता दें कि इसको लेकर कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि वे स्पीकर से अनुरोध करेंगे कि सत्र बुलाया जाए। उन्होंने कहा था कि स्पीकर 3 नवम्बर के बाद सत्र परमिशन लेकर बुला सकते हैं।
[the_ad id='25870']