Home कारोबार समय आने पर वोट की चोट से सरकार पर करेंगे प्रहार :...

समय आने पर वोट की चोट से सरकार पर करेंगे प्रहार : बजरंगदास गर्ग

पलवल (गुरुदत्त गर्ग) हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बजरंगदास गर्ग ने पलवल रेस्ट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केंद्र व प्रदेश में भाजपा नीत सरकार की खूब बखियां उधेड़ी। बजरंगदास गर्ग ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि वक्त आने दो वोट की चोट से इस सरकार को सबक सिखाने का काम करेंगे। अगले वर्ष अक्टूबर चुनाव होने वाले हैं। इसलिए हमारा सीधा कहना है कि जो व्यापारी हित की बात करेगा वही देश पर राज करेगा।
पलवल जिला व्यापार मंडल के दर्जनों पदाधिकारी के साथ हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष बजरंगदास गर्ग ने स्थानीय रेस्ट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए प्रदेश सरकार के कार्यकाल के दौरान कोरोना काल में रजिस्ट्री घोटाला, पेपर लीक और धान घोटाले का जिक्र करते हुए जमकर भड़ास निकालते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार को चलता करने का दावा किया।

पलवल भाजपा जिला व्यापार मंडल सरकार खिलाफ मोर्चा खोलते हुए

[the_ad id='25870']

बजरंग दास गर्ग ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सवा नौ सालों में आम आदमी और व्यापारी को एक पैसे की कहीं कोई छूट नहीं दी और सरकार की चमचागीरी करने वालों के वारे-न्यारे करने का काम किया है।

बजरंग दास ने कहा माल संस्कृति ने छोटे व्यापारी और आम गरीब को लूटने और बर्बाद करने का काम किया है। उन्होंने कहा की छूट की संस्कृति मालों से आई है। जहां पर 80 और 85% तक छूट का लालच देकर लोगों को ठगा जा रहा है। यह छूट की संस्कृति ही असली लूट है इस पर प्रतिबंध लगना चाहिए।
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष गर्ग ने नकली सामान बेचने वाले और खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के साथ-साथ छूट की संस्कृति के द्वारा लूट करने वाले लोगों से अपना बचाव करते हुए कहा कि गलत आदमी का साथ व्यापार मंडल नहीं देगा। और यहां तक कह डाला कि नकली सामान बेचने वाले और नकली काम करने वाले, और खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वाले देश के दुश्मन है। व्यापार मंडल हमेशा उनके खिलाफ है।

कोंग्रेस पार्टी धुर समर्थक बजरंग दास गर्ग पीसी करते हुए

रेट ज्यादा करना और लोगों को छूट का लालच देकर लोगों को गुमराह करना है। इसलिए सरकार को ऐसी पॉलिसी बनानी चाहिए जहां कोई भी उद्योगपति या वस्तु का निर्माण करने वाला वस्तु की लागत के साथ-साथ अपना प्रॉफिट डिस्ट्रीब्यूटर का प्रॉफिट और रिटेलर के प्रॉफिट जोड़ने के बाद एमआरपी होनी चाहिए। उससे ज्यादा एमआरपी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने इस बात पर भी अपनी सहमति जताई कि किसी भी वस्तु के ऊपर उसका लागत मूल्य भी अंकित होना चाहिए। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से पलवल जिला व्यापार मंडल अध्यक्ष बलराम गुप्ता, विनोद जैन, प्रवीण गर्ग, दिनेश वर्मा, सतीश सिंगला, यशपाल गोयल,चंदीराम गुप्ता, देवेंद्र गुप्ता,पीयूष दिलवाली आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here