Home ताज़ा खबरें ओपी धनखड़ कब और कहां से शुरू करेंगे हरियाणा की यात्रा,...

ओपी धनखड़ कब और कहां से शुरू करेंगे हरियाणा की यात्रा, जमीन घोटाले पर क्या कहा जानियें

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़

चंड़ीगढ़,(आवाज केसरी ) । हरियाणा के बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत पार्टी के कई नेताओं से मुलाकात की। अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद वे पहली बार दिल्ली आए। इस दौरान धनखड़ ने कहा कि वे 29 जुलाई से पूरे प्रदेश का दौरा करेंगे। उनकी यात्रा हिसार से शुरू होकर कर सभी जिलों में जाएगी।

धनखड़ ने भाजपा के संगठन मंत्री बीएल संतोष, प्रदेश प्रभारी अनिल जैन से भी मुलाकात की। केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने धनखड़ को किसानों और गरीबों को समर्पित बताते हुए आशा जताई कि उनके नेतृत्व में प्रदेश भाजपा को नई ऊर्जा व शक्ति मिलेगी और संगठन प्रदेश के कोने-कोने तक पहुंचेगा।

[the_ad id='25870']

गौरतलब है कि हरियाणा में भाजपा जिलाध्यक्षों का फैसला अभी लंबित है। अब जिलाध्यक्षों के साथ-साथ धनखड़ प्रदेश स्तर पर भी अपनी टीम का गठन करेंगे। केंद्रीय नेताओं से मुलाकात के बाद धनखड़ ने अपने दौरे का ऐलान कर दिया है। माना जा रहा है कि बरोदा हलके के उपचुनाव से पहले धनखड़ पूरे प्रदेश में पार्टी पदाधिकारियों व वर्करों के साथ बैठक करेंगे। पार्टी के किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते हुए वे काफी सक्रिय रहे थे।

अब किसान व युवा मोर्चा के अलावा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के समय का उनका नेटवर्क काम आएगा। धनखड़ की केंद्रीय नेताओं से हुई मुलाकात को पार्टी की आगामी गतिविधियों व संगठनात्मक नियुक्तियों से जोड़कर देखा जा रहा है।

जमीन  रजिस्ट्री घोटाले पर धनखड़ ने क्या कहा

तहसीलों में जमीन की रजिस्ट्री पर पाबंदी लगाने पर धनखड़ का कहना है कि इसमें किसी तरह का घोटाला नहीं हुआ। तहसीलों में और पारदर्शिता लाने के लिए यह कदम उठाया है।

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर पलटवार करते हुए धनखड़ ने कहा कि इस मामले में सरकार ने स्वयं संज्ञान लिया है। सरकार को कुछ कमियां नजर आई और उन्हें दुरुस्त करने के लिए अस्थाई रूप से रजिस्ट्री पर रोक लगाई है। बरोदा उपचुनाव पर धनखड़ ने कहा, उपचुनाव हमारे लिए नहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा के लिए चुनौती है। चूंकि यह सीट उनकी परंपरागत सीट रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here