पलवल(आवाज केसरी)। शादी में नकदी व लग्जरी कार की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर घर से निकालने का मामला प्रकाश में आया है। कैंप थाना पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर ससुराल पक्ष के तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच अधिकारी एएसआई टेकसिंह ने बताया कि न्यू कालोनी निवासी मीनाली ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी शादी सैक्टर-15 फरीदाबाद निवासी सिद्धार्थ पुत्र शुशील के साथ 24 अप्रैल वर्ष 2019 को हुई थी। शादी में पीडि़ता के मायके पक्ष ने अपनी हैसियत के अनुसार दान-दहेज भी दिया था। लेकिन पीडि़ता के ससुराल पक्ष के लोग उस दहेज से संतुष्ट नही हुए और शादी के बाद से ही लाखों रुपये की नकदी व लगजरी कार की मांग कर प्रताडि़त करने लगे। दहेज लाने में असमर्थता जताने पर पीडि़ता को उसके पति, सास रेनू व ससुर सुशील ने मारपीट कर व जान से मारने की धमकी देकर घर से निकाल दिया और दहेज लाने पर ही वापस घर आने को कहा था ।
मायके वालों ने समस्या के निदान के लिए ससुराल जन से बात भी की लेकिन उनकी जिद को पूरा करने में अपने आपको असमर्थ जानकर कानून का सहारा लेने का निर्णय लेना पड़ा जिस पर थाना कैम्प में पीडिता द्वारा लिखित सियात दी गई जिस पर पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है ।