Home ताज़ा खबरें जिला उपायुक्त की अधिकारीयों के साथ मासिक समीक्षा बैठक में क्या हुआ

जिला उपायुक्त की अधिकारीयों के साथ मासिक समीक्षा बैठक में क्या हुआ

पलवल, 19 जनवरी। उपायुक्त नरेश नरवाल ने कहा कि जिला का प्रत्येक व्यक्ति अपना परिवार पहचान पत्र जल्द बनवा लें, क्योंकि भविष्य में बिना परिवार पहचान पत्र के किसी भी सरकारी योजना व सेवाओं का लाभ लेना मुश्किल होगा। विभिन्न विभागों से संबंधित जनहित की योजनाओं व सेवाओं को परिवार पहचान पत्र से जोड़ दिया गया है, जिसमें मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, समाज कल्याण की पैंशन योजनाएं, चालक लाइसेंस इत्यादि शामिल हैं।
उपायुक्त मंगलवार को लघु सचिवालय के कांफ्रेंस हॉल में जिला अधिकारी बोर्ड की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को विभागीय कार्यों को तय समय पर पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि बिना किसी अनावश्यक देरी के जनहित के कार्यों को पूरा करें। किसी स्तर पर अगर कोई विभाग कार्यों में अनावश्यक देरी करता है तो इसके लिए वह स्वयं जिम्मेवार होगा। उपायुक्त ने सीएम विंडो पर प्राप्त शिकायतों के निपटान पर जिला पलवल की प्रदेश स्तर पर तीसरी रैंक प्राप्त करने पर नगराधीश अंकिता अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की और कहा कि इस पर और मेहनत करें तो निश्चित ही जिला पलवल सीएम विंडो पर प्राप्त शिकायतों के त्वरित निपटान में प्रदेश में अव्वल स्थान पर पहुंच जाएगा। उन्होंने सरल डैशबोर्ड, सीपीग्राम व एसएमजीटी पर शिकायतों के तुरंत निपटान के निर्देश दिए तथा प्रदेश में इनकी रैंकिंग की भी समीक्षा की।

जिला उपायुक्त अधिकारीयों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए


उपायुक्त ने कहा कि जिले में गत वर्ष बरसात के मौसम में विभिन्न विभागों के माध्यम से पौधारोपण कार्यक्रम चलाया गया था, जिसमें संबंधित विभागों को इन पौधों की निरंतर देखभाल व सिंचाई करने की भी जिम्मेवारी सौंपी गई थी। यह सभी विभाग निरंतर इन पेड़-पौधों की सुरक्षा व सिंचाई करते रहें तथा रोपित किए गए पौधों में से जो पौधे अभी चल रहे हैं उनकी रिपोर्ट प्रत्येक महीने उनके कार्यालय भिजवाई जाए। उन्होंने जिला में अवैध माइनिंग पर निगरानी करने व उचित कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने जिला से संबंधित सीएम घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा की और विभागों को निर्देश दिए कि वे इन घोषणाओं को जल्द से जल्द पूरा करें, अगर चंडीगढ़ मुख्यालय स्तर पर कोई कार्य लंबित है तो उसके लिए व्यक्तिगत स्तर पर उच्च अधिकारियों से तालमेल कर पूरा करवाएं। सीएम घोषणाओं को अधिक समय तक अपने कार्य में लंबित न रखें। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ई-ऑफिस पोर्टल के माध्यम से पत्र व्यवहार शुरू कर दें।

[the_ad id='25870']

मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 16 जनवरी से शुरू हो चुके फसलों का पंजीकरण करवाने तथा इसके लिए परिवार पहचान-पत्र की अनिवार्यता के बारे में भी किसानों को जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को माइक्रो इरिगेशन को बढावा देने के भी निर्देश दिए। उपायुक्त ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों से जिला में बर्ड फ्लू के बारे में जानकारी ली, जिस पर उपायुक्त को जानकारी दी गई कि जिला में बर्ड फ्लू नहीं है। उपायुक्त ने निरंतर पोल्ट्री फार्म हाऊसों की चैकिंग के निर्देश दिए। उन्होंने बिजली निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि हथीन क्षेत्र में पानी निकासी के लिए जो पम्प लगाए गए हैं उनमें बिजली के कनैक्शन यथाशीघ्र करवाएं। उपायुक्त ने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि पैंशन से संबंधित सभी मामलों का त्वरित निपटान किया जाए ताकि लाभ पात्रों को बिना किसी परेशानी के लाभ मिल सके। इसी प्रकार उन्होने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य से बच्चों की प्लेसमेंट व अप्रैंटिशिप से संबंधित प्रगति विवरण की समीक्षा की तथा निर्देश दिए कि इसका डाटा अगली बैठक में प्रस्तुत किया जाए। इसी प्रकार कौशल विकास के तहत चल रहे कोर्स से संबंधित प्रशिक्षण व प्लेसमेंट की प्रगति की समीक्षा की।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत, अतिरिक्त उपायुक्त सतेंद्र दूहन, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित कुमार, एसडीएम पलवल कंवर सिंह, एसडीएम होडल संदीप अग्रवाल, नगराधीश अंकिता अधिकारी, सिविल सर्जन डा. ब्रह्मïदीप, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी शमसेर सिंह नेहरा, दक्षिण हरियाण बिजली वितरण निगम पलवल के अधीक्षण अभियंता एस.एस. सांगवान सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here