Home ताज़ा खबरें केयर इंडिया लडकियों क्या बनाना चाहती है

केयर इंडिया लडकियों क्या बनाना चाहती है

पलवल 23 जून (आवाज केसरी) । केअर इंडिया एवम हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के संयुक्त तत्वावधान में नोडल शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण BRC ऑफिस पलवल में सम्पन्न कराया गया ।कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी पलवल सुखबीर तंवर, खंड शिक्षा अधिकारी हथीन से यशपाल गर्ग एवं ए. पी. सी हुकुम चंद ने अपने संबोधन में कहा कि बालिकाओं की शिक्षा के लिए केअर इंडिया द्वारा किये जा रहे प्रयास सराहनीय हैं हम शिक्षकों को बालिकाओं में नेतृत्व कौशल विकसित हेतु स्कूलों में बालिकाओं के साथ विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का उपयोग करें। साथ ही केअर इंडिया द्वारा दिये गए मॉड्यूल *हम होंगें कामयाब* में दिए गए गतिविधियों को रोचक ढंग से करें। केअर इंडिया के राज्य स्तरीय तकनीकी  कोऑर्डिनेटर मनोज गुप्ता द्वारा बालिका नेतृत्व क्षमता हेतु बालिकाओं में विभिन्न कौशलों का विकास जिसमे आत्मविश्वास, स्वंम की आवाज, आयोजन करना, दूरदर्शिता, मोलतोल करना व निर्णय लेने की क्षमता आदि के बारे में बताया। डी.आर.जी. सदस्य कैलाश शर्मा  ने बताया कि बालिकाओं में अभिव्यक्ति एवं बोलने की क्षमता हेतु बालिका मंच, आनंदमयी शनिवार व सुबह की सभा मे गतिविधि आधारित कार्य शिक्षक कराएं।बालिकाओं में नेतृत्व हेतु उन्हें अवसर देने होंगे सभी कार्य बालक व बालिका दोनों करने में सक्षम हैं बस उन्हें पर्याप्त अवसर दिया जाए।


महेश गौर ने जेंडर क्या है तथा किस प्रकार का भेदभाव बालिकाओं के साथ हो रहा है उसे कम करने का तरीका बताया गया। साथ ही बताया  कि बालिकाओं का ड्राप आउट के लिए हमे गतिविधियों को नियमित करना होगा। प्रशिक्षण का समापन करते हुई अश्विनी ने सभी को बालिका मंच की नियमित बैठक, पुस्तकालय को व्यवस्थित करना, एसएमसी की मीटिंग आदि पर फोकस किया ।प्रशिक्षण में कुल 18 शिक्षक  व केअर इंडिया से ए एल सी गुणनिधि मलिक कोमल,पूजा नगर आदि।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here