शिक्षक दिवस पर किया शिक्षकों को सम्मानित
पलवल,(आवाज केसरी) । विधायक दीपक मंगला ने कहा है कि शिक्षकों का दर्जा समाज में सबसे ऊंचा रहता है। शिक्षक ऐसा व्यक्तित्व है, जो इंसान को सही रास्ता दिखाता है। माता-पिता के बाद केवल शिक्षक ही गुरू है। शिक्षक का सम्मान करने वाला तथा शिक्षक के बताए मार्ग पर चलने वाल व्यक्ति जीवन में कभी असफल नहीं होता है। विधायक दीपक मंगला शनिवार देर सांय यहां ग्रांड प्रकाश पर रोटरी क्लब पलवल संस्कार द्वारा आयोजित शिक्षक दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान डॉ.शिव कुमार गुप्ता ने की। विधायक मंगला ने कहा कि आज जिस तरह से कोरोना महामारी के चलते शिक्षण संस्थान बंद पड़े हैं, ऐसे में भी शिक्षक घरों पर बैठकर भी आनलॉइन बच्चों को शिक्षा देकर अपना फर्ज पूरा कर रहे हैं। शिक्षकों को सम्मान देने से हमारा खुद का सम्मान बढ़ता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक बच्चों को न सिर्फ शिक्षित बनाता है, बल्कि उन्हें संस्कारवान भी बनाता है। इस अवसर पर जिले के नौ शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देने पर क्लब की तरफ से सम्मानित किया गया। सम्मानित किए गए शिक्षकों में पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी रमेश छाबड़ी, ओम प्रकाश शास्त्री, जगदीश चंद शास्त्री, जगमोहन रावत, हरकेश शास्त्री, लज्जाराम भारद्वाज, हरेंद्र सिंंह, डॉ. शिव कुमार गुुप्ता व ममता पाराशर शामिल थीं। प्रधान डॉ. शिवकुमार गुप्ता ने कहा कि रोटरी क्लब संस्कार का हर सदस्य आज शिक्षकों को सम्मानित कर अपने आप को गौरवांवित महसूस कर रहा है। शिक्षक ऐसा व्यक्तितव है, जो अपने आप को जलाकर भी बच्चों को रोशनी प्रदान करता है। कार्यकम में पूर्व प्रधान डॉ. अंजलि जैन, डॉ. रंजना गुप्ता, सचिन जैन, यश मंगला, दीपक गुलाटी, साक्षी छाबड़ा, पराग चुटानी, अनीता भारद्वाज, रीना अग्रवाल, योगेंद्र गोयल, मोहित गोयल, जयदीपक तायल मुख्य रूप से मौजूद थे।