सोनीपत,(आवाज केसरी ) । हरियाणा में राजनैतिक पार्टियों ने चुनावी बिगुल बजने से पहले अपनी – अपनी तैयारी जोर शोर से शुरू कर दी है। प्रदेश के मुखिया मनोहर लाल ने सोनीपत के बरौदा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि बरौदा विधानसभा चुनाव वो जेजेपी के साथ गठबंधन में लड़ेंगे। आज मुख्यमंत्री बरौदा हल्के के दौरे पर पहुंचे थे।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर गठबंधन सरकार ने मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि जब चुनाव आएगा तो मजबूती के साथ लड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि जजपा हमारी सहयोगी दल है और सरकार में सहयोगी है। ये चुनाव भी जजपा के साथ मिलकर लड़ेंगे।
आपको बता दें कि बरौदा विधानसभा सीट श्रीकृष्ण हुड्डा के निधन के बाद खाली हो गई थी। यह सीट कांग्रेस के पाले में थी और यहां पर श्रीकृष्ण हुड्डा विधायक चुने हुए थे, लेकिन ज्यादा उम्र और खराब स्वास्थ्य की वजह से श्रीकृष्ण हुड्डा का निधन हो गया था। अब इस सीट पर उपचुनाव होना है।