Home ताज़ा खबरें विकास कार्यों की गुणवता समीक्षा बैठक में क्या उपलब्धियां गिनाई गई

विकास कार्यों की गुणवता समीक्षा बैठक में क्या उपलब्धियां गिनाई गई

पलवल, 10 सितंबर (आवाज केसरी) ।
उपायुक्त नरेश नरवाल ने लघु सचिवालय के सभागार में वीरवार को आयोजित बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय से संबंधित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं के तहत चल रहे कार्यों को समय पर पूरा करवाया जाए और विकास कार्यों की गुणवता पर पूरी निगरानी रखी जाए।
उपायुक्त ने कहा कि सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत चल रहे कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कराया जाए तथा इन कार्यों की प्रगति पर निरंतर नजर बनाए रखी जाए। इसी प्रकार उन्होंने ऊर्जा एवं नवीकरणीय विभाग द्वारा लगाए जा रहे सोलर सिस्टम के लक्ष्य व सब्सिडी के संबंध में हुए कार्यों की समीक्षा की, जिसमें संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि जिला में अब तक सात गऊशालाओं में अलग-अलग क्षमता के सोलर सिस्टम लगाए गए हैं। इसी प्रकार जिन उपभोक्ताओं ने सोलर सिस्टम लगवाने के लिए हरेडा पोर्टल पर आवेदन किया था, उसमें 478 लक्ष्य के विरूद्ध 528 सोलर सिस्टम लगाए जा चुके हैं। उपायुक्त ने कहा कि इन सोलर सिस्टम की वर्किंग को भी समय-समय पर चैक किया जाए। इसे लगवाने वाले उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। अगर कहीं पर कोई समस्या है तो उसका जल्द समाधान करवाया जाए। उपायुक्त ने बीपीएल सर्वें व उससे संबंधित वैरीफीकेशन के कार्यों में भी तेजी लाने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने कहा कि सरकार की ओर से परिवार पहचान-पत्र को फ्लैगशिप कार्यक्रम में शामिल किया गया है। इस कार्य में और तेजी लाई जाए तथा जिन स्थानों पर कैंप आयोजित किए जाने हैं, वहां पर कैंप लगाए जाएं और जितने वीएलई की आवश्यकता है, उनकी नियुक्ति की जाए। उन्होंने डी-प्लान के तहत चल रहे विकास कार्यों को जल्द पूरा करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने मनरेगा योजना के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि इस योजना के तहत अधिक से अधिक श्रमिकों को जोड़ा जाए तथा सडक़ व नहर किनारे मिट्टïी डालने के कार्य करवाने के लिए सिंचाई, लोक निर्माण विभाग व वन विभाग से संपर्क किया जाए। उन्होंने सीएम विंडो पर लंबित शिकायतों को जल्द निपटाने, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा की, जिसमें संबंधित विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस योजना के तहत 560 मकान बनाए जाने थे, जिसमें से 544 का काम पूरा हो चुका है।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित कुमार, एसडीएम पलवल कंवर सिंह, एसडीएम होडल संदीप अग्रवाल, एसडीएम हथीन वकील अहमद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here