पलवल, (आवाज केसरी) कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है नियम कायदों में थोड़ी ढील देते ही संक्रमण में अचानक इजाफा होने लगा है | बाजारों के साथ-साथ सरकारी कार्यालयों में शारीरिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा है | मास्क लगाना जरूरी है | लेकिन मास्क लगाने में भी कोताही बरती जा रही है | नतीजन, अचानक कोरोना के केस बढ़ रहे हैं | सावधानी बरतने और लॉकडाउन के दौरान स्थिति काफी नियंत्रण में थी I लेकिन अब ज्यादातर निजी कार्यालय भी खुल गए हैं | मेट्रो के साथ ही बस आदि सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था भी पटरी पर लौट रही है | ऐसे में घर से बाहर निकलते वक्त और ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत महसूस की जा रही है I हालांकि पुलिस व नगर निगम द्वारा मास्क नहीं पहनने वालों के चालान काटे जा रहे हैं, लेकिन सख्ती पहले जितनी नहीं है मास्क का इस्तेमाल चालान के डर से नहीं बल्कि खुद व दूसरों को संक्रमण से बचाने के लिए करना जरूरी है | शहर के सबसे बड़े व पुराने बाजार में रोज़ाना काफ़ी भीड़ होती है काफ़ी संख्या में लोग यहाँ पर ख़रीदारी के लिए पहुँचते हैं | लेकिन शारीरिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा है | दुकानों में 7-8 से भी ज़्यादा ग्राहक एक समय में देखे जा सकते है I दुकानों में लोग ठसाठस भरे होते है और ख़रीदारी करते हैं | जिससे की कोरोना का संक्रमण फैलने का ख़तरा अधिक बढ़ जाता है | दूसरी ओर पलवल की सब्जी मंडी में भी सुबह-शाम यही नज़ारा देखा जा रहा है | लोगों की भीड़ सब्जी ख़रीदते हुए दिखाई देती है I लेकिन कोई भी मास्क पहने हुए नज़र नहीं आता ना ही social distancing का पालन ना करने के कारण करते हुए नज़र आते हैं कि इसलिए कोरोना का खतरा ज्यादा बढता हुआ नजर आ रहा है |
मास्क पहनना बेहद अनिवार्य है : सीएमओ डॉ.ब्रह्म दीप
[the_ad id='25870']